Murder of liquor merchant

झज्जर में शराब व्यापारी की नृशंस हत्या, देखें कैसे दिया वारदात को अंजाम

Jhajjar-Murder

murder of liquor merchant

Murder of liquor merchant : झज्जर। हरियाणा (Haryana) के झज्जर में एक शराब व्यापारी की गोली मारकर हत्या (Liquor merchant shot dead) कर दी गई। जिसका शव गांव के पास ही एक कार में पड़ा मिला। उसकी कनपटी पर गोली लगी थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, चरखी-दादरी (Charkhi-Dadari) जिले के गांव निमली निवासी सतीश (35) शराब का कारोबार करता था। बुधवार रात वह घर से कार लेकर निकला था। गुरुवार सुबह उसका शव खाचरौली व ढाणी के बीच रास्ते में कार में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने उसका शव कार में पड़ा देख इसकी सूचना पुलिस को दी।

shot after strangulation / गला घोंटने के बाद मारी गई गोली

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार में तलाशी ली तो सतीश की कनपटी पर गोली लगी थी (Satish was shot on the temple)। साथ ही एक कपड़ा उसकी गर्दन से लिपटा मिला और उसका एक हिस्सा कार की स्टेयरिंग से बंधा था। जिससे आशंका लगाया जा रहा है कि पहले उसका गला घोंटा और फिर उसे गोली मारी गई।

Merchant has many liquor contracts in Mahendragarh : व्यापारी के महेंद्रगढ़ में हैं कई ठेके

गुरुवार दोपहर को सतीश के शव का झज्जर (Jhajjar) के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम (Post mortem in civil hospital) कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। साथ ही पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। परिजनों ने बताया कि सतीश ने महेंद्रगढ़ (Mahendergarh) जिले में काफी शराब के ठेके लिए हुए है। उसके एक 4 साल का बेटा और 6 महीने के बेटी भी है। बताया यह भी जा रहा है कि सतीश के साथ शराब के कारोबार में 3 से 4 पार्टनर है। परिजनों ने बताया कि सतीश का शव उसी की गाड़ी में ड्राइवर सीट पर मिला और उसकी कनपटी पर गोली मारी गई थी। गोली सतीश की कनपटी से आर-पार मिली।

After postmortem the dead body was handed over to the relatives/ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा

जांच अधिकारी एसआई प्रवीण ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि खाचरोली गांव (Khachroli Village) के पास एक गाड़ी में एक व्यक्ति का शव मिला है, जिसकी सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और जरूरी साक्ष्य जुटाने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। सतीश के गोली लगी हुई थी, जिससे हत्या का केस दर्ज कर मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।