Murder In Sonipat Court: हरियाणा के सोनीपत कोर्ट में चलीं दनादन गोलियां, बेखौफ बदमाशों ने किया हत्या का नंगा नाच
Murder In Sonipat Court
Murder In Sonipat Court : अब तो बदमाश ऐसे बेखौफ हो गए हैं कि वहां भी अपने अपराध को अंजाम दे रहे हैं, जहां अपराध पर शिकंजा कसा जाता है| यानि कोर्ट... बरहाल, खबर हरियाणा (Haryana) के सोनीपत कोर्ट (Sonipat Court) से है| सोनीपत कोर्ट शुक्रवार सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला उठा| बेखौफ बदमाश सोनीपत कोर्ट परिसर में एक शख्स की हत्या कर फरार हो गए| फिलहाल, कोर्ट परिसर में इस तरह की घटना से भारी हड़कंप मचा हुआ है| सोनीपत पुलिस में खास हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है| हालांकि, पुलिस ने शख्स के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम को भेजते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है| पुलिस ने हत्या करने वाले बदमाशों को पकड़ने के लिए पूरा जोर लगा दिया है|
पत्नी की हत्या के सिलसिले में आया था कोर्ट....
मारे गए शख्स की पहचान राई थानाक्षेत्र के गांव मुकीमपुर के रहने वाले वेदप्रकाश के रूप में हुई है| वेदप्रकाश अपनी पत्नी की हत्या के सिलसिले में शुक्रवार सुबह सोनीपत कोर्ट पहुंचा था लेकिन लगता है कि बदमाश वेदप्रकाश की रेकी पहले से ही कर रहे थे| इसलिए जब वेदप्रकाश कोर्ट परिसर पहुंचा तो बदमाशों ने उसपर गोलियां बरसा दीं| बतादें कि, वेदप्रकाश की मौके पर मौत हो गई|
पत्नी के घरवालों से थी दुश्मनी...
बताते हैं कि, वेदप्रकाश ने साल 2020 में मुकीमपुर में ही पास रहने वाली कनिका नाम की एक युवती से प्रेम विवाह किया था| लेकिन यह बात युवती के घर वालों को पसंद नहीं आई| कनिका के पिता को उससे इसकदर नफरत हुई कि उसने बहाने से कनिका को साल 2021 में मौत के घाट उतार दिया| जिसके बाद वेदप्रकाश ने इस बारे में पुलिस को शिकायत दी थी| पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कनिका की हत्या के आरोप में उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया था| जो कि अभी जेल में बंद है| वेदप्रकाश अपनी पत्नी कनिका की हत्या का मुख्य गवाह था| लेकिन अब उसकी भी हत्या (Murder In Sonipat Court) कर दी गई|