Green Wet, Dry Blue: नगर निगम की टीम ने हरा गीला, सूखा नीला के बारे में किया जागरूक।

Green Wet, Dry Blue: नगर निगम की टीम ने हरा गीला, सूखा नीला के बारे में किया जागरूक।

Green Wet, Dry Blue

Green Wet, Dry Blue

कचरा अलग-अलग रखने के साथ दिया स्वच्छता का सन्देश।

11 नवंबर, पंचकूला। Green Wet, Dry Blue: स्वच्छता के दो रंग कैंपेन के तहत नगर निगम, पंचकूला की स्वच्छ भारत मिशन टीम(Swachh Bharat Mission Team) के सदस्यों ने पंचकूला के स्कूलों में अभियान की शुरुआत(Campaign launched in schools) की हुई है। इसी अभियान के तहत नगर निगम(municipal Corporation) की स्वच्छ भारत टीम के सदस्य सेक्टर 28 पंचकूला के चितकारा इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल, पुलिस लाइन पंचकूला और  Chitkara दी ब्रिटिश स्कूल सेक्टर 12 पंचकूला में पहुंचे और विद्यार्थियों को जागरूक(students aware) किया। उप निगम आयुक्त श्री दीपक सूरा ने बताया कि चीफ सैनिटरी इंस्पेक्टर अविनाश सिंगला व स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज प्रदीप कुमार, सहायक सफाई निरीक्षक अजय सूद  व विपिन पूनिया ने स्कूल में विद्यार्थियों को स्वच्छता के दो रंग यानी हरा गीला कचरा, सूखा नीला कचरा के बारे में जागरूक किया तथा स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलवाई।

यह पढ़ें: Dera Lover Murder Case: हरियाणा में डेरा सच्चा सौदा के नाम चर्चा घरों की सुरक्षा बढ़ाई

इसके अतिरिक्त निगम की स्वच्छ भारत मिशन टीम ने स्कूल के बच्चों से कहा कि वे अपने अभिभावकों को स्वच्छता के दो रंग यानी हरा गीला कचरा, सूखा नीला कचरा के बारे में जागरूक करें ताकि वे सभी भी गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करके रखें। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि गीले कचरे को खाद के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। इसी तरह सूखा कचरा अलग होगा तो उसमें बहुत सी चीजें ऐसी होती हैं जिनको रिसाईकल किया जा सकता है। कार्यक्रम के समापन पर विद्यार्थियों ने आश्वत किया कि घरों में गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कूड़ेदान में रखेंगे। निगम के सिटी टीम लीडर और स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज प्रदीप कुमार ने बताया कि शहर के सभी स्कूलों में जाकर स्वच्छता के दो रंग थीम के बारे में जागरूक किया जाएगा और उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही पंचकूला के नागरिक स्वच्छता के दो रंग यानी हरा गीला कचरा, सूखा नीला कचरा के बारे में पूर्ण रूप से जागरूक हो जायेंगे और अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करके रखते हुए सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे।

यह पढ़ें: भिवानी के सुंगरपुर में व्यक्ति की पीट पीटकर हत्या, देखें पूरा मामला...