कनवरजीत राणा हो सकते हैं भाजपा के मेयर प्रत्याशी!, महेश इंदर सिद्धू भी हैं रेस में शामिल
- By Krishna --
- Tuesday, 10 Jan, 2023
Municipal Election Chandigarh
अर्थ प्रकाश/वीरेंद्र सिंह
Municipal Election Chandigarh : चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) की तरफ से कनवरजीत सिंह राणा (Kanwarjit Singh Rana) के नाम पर लग सकती है मुहर। ‘अर्थ प्रकाश’ ने पहले भी इस पर काफी मंथन किया है। सब मिलाकर कनवरजीत सिंह राणा (Kanwarjit Singh Rana) के पक्ष में पार्टी की आम राय बनती नजर आ रही है। पार्टी की मंथन में जहां महेश इंदर सिद्धू, कनवरजीत सिंह राणा, अनूप गुप्ता, सौरभ जोशी के नामों पर आम चर्चा है, वहीं नगर निगम की सदन बैठकों में कनवरजीत राणा की संतुलित भूमिका को किसी भी तरह से नकारा नहीं जा सकता है।
कनवरजीत राणा जहां बहस के दौरान विपक्ष पर आक्रामक हो जाते हैं, वहीं उन्हें अपने अंदाज में मान मनौवल कर मनाने में भी वह पीछे नहीं रहते हैं। अधिकारियों के साथ भी उनके बेहतर तालमेल से इनकार नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा सदन की गरिमा के विरुद्ध चल रही टोकाटाकी में भी वह अपनी सकारात्मक भूमिका निभाने में भी संकोच नहीं करते हैं।
उनका व्यक्तित्व विशेष आकर्षक होने के चलते अधिकारी और अन्य समाजसेवी, राजनीतिक दलों के नेता भी उनके प्रशंसक रहे हैं। सदन में अपने या औरों के प्रस्तावों को भी अपने वाकचातुर्य के कारण आसानी से पारित करवाने में वह पूर्ण रूप से सक्षम हैं। महेशइंदर सिंह सिद्धू भी बौद्धिक रूप से काफी मेधावी एवं कुशल वक्ता के रूप में जाने-पहचाने जाते हैं। किंतु विपक्ष पर दबाव बनाने या अधिकारियों पर अपने कार्य करवाने में शायद उतने प्रभावी नहीं हैं, जितनी पार्टी को जरूरत है। उनकी तुलना में कनवरजीत सिंह राणा सर्वगुण सम्पन्न हैं, जो मेयर जैसे प्रतिष्ठित पद के लिए स्वीकार्य हो सकते हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि सभी दलों के पार्षदों के साथ उनके मित्रवत संबंध हैं, जिसके चलते निगम सदन चलाने में उन्हें ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
योगेश ढींगरा आप प्रत्याशी / Yogesh Dhingra aap Candidate
संख्याबल के हिसाब से दूसरे नंबर पर रहने वाली आम आदमी पार्टी की तरफ से हालांकि अभी तक मेयर पद के लिए नाम फाइनल नहीं हो सके हैं। किन्तु सूत्रों की मानें तो योगेश ढींगरा (Yogesh Dhingra) इसमें सबसे आगे चल रहे हैं। इनके अलावा दमनप्रीत सिंह भी रेस में शामिल हैं। किंतु ढींगरा को ही आप ने अपना मेयर प्रत्याशी बनाने का खाका तैयार कर रखा है।
कांग्रेस से गुरप्रीत गाबी / Gurpreet Gabi from Congress
कांगे्रस में हालांकि संख्याबल बहुत ही कम है, किंतु वह भी वजूद बचाने के लिए अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने की तैयारी में है। मेयर की रेस में गुरप्रीत सिंह गाबी (Gurpreet Singh Gabi) का नाम सर्वोपरि है। जसबीर बंटी का नाम भी रेस में शामिल है। किंतु उनके अंदर सदन के नेतृत्व संचालन की क्षमता अभी उतनी नहीं है, जितनी होनी चाहिए। गुरबख्श रावत यदि आ जाती हैं तो वह और भी ज्यादा प्रभावशाली भूमिका में रह सकती हैं। किंतु उन्हें दो बार पार्टी की तरफ से मेयर का प्रत्याशी बनाया जा चुका है। इस लिए शायद उनकी जगह किसी नये पार्षद को मौका मिल सके।
नामांकन कल, चुनाव 17 को / Nominations Tomorrow, Elections on the 17th
मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मयेर पदों के लिए 12 जनवरी को नामांकन की अंतिम तिथि तय की गई है। इन पदों के लिए आगामी 17 जनवरी को नगर निगम के सदन में चुनाव होंगे। चुनावी प्रक्रिया शहर के डीसी आईएएस अधिकारी विनय प्रताप सिंह की देखरेख में संपन्न होगी।
ये भी पढ़ें..
ये भी पढ़ें..