नगर कौंसिल की एंक्रोचमेंट टीम ने वीआईपी रोड पर अवैध कब्जे छुड़वाई
Removal of Encroachment Campaign
- वीआईपी रोड पर दुकानदारों द्वारा किए अवैध कब्जे के कारण राहगीरों को पैदल चलना हुआ मुश्किल
राजेश गर्ग
जीरकपुर । Removal of Encroachment Campaign: जीरकपुर के वीआईपी रोड मुख्य बाजार में दुकानदारों ने दुकानों के आगे आठ-आठ फीट तक अवैध कब्जा कर सामान सड़क पर रख दिया जाता है। जिससे राहगीरों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि मुख्य बाजार में पार्किंग की भी समस्या है और सड़क के आधे हिस्से पर दुकानदारों ने बाहर सामान रखकर कब्जा कर लिया है। इसी के तहत नगर कौंसिल जीरकपुर के कार्यकारी अधिकारी अशोक पथरिया के आदेशों पर एंक्रोचमेंट टीम ने सड़क को दुकानदारों के कब्जे से मुक्त करवाया। इस समस्या संबंधी जानकारी देते हुए राहुल उपनेजा, साहिलदीप सहगल, विजयंत शर्मा, सुषमा, रजनी और सोनम के अलावा अन्य निवासियों ने बताया कि दुकानदारों द्वारा किए गए अवैध कब्जों के कारण राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने नगर परिषद प्रशासन से इस समस्या के स्थायी समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा कड़ी कार्रवाई किए जाने पर ही इन अवैध कब्जों को स्थायी रूप से हटाया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने बाहर सामान रखकर करीब 8 से 10 फीट तक कब्जा किया हुआ था। इस मामले में जानकारी देते हुए एंक्रोचमेंट टीम के रविंदर पाल सिंह ने बताया कि कार्यकारी अधिकारी के आदेशों पर यह कार्रवाई की गई है और निकट भविष्य में भी इस तरीके की कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि आसपास की सोसाइटियों ने इस बारे में शिकायत नगर कौंसिल के कार्यकारी अधिकारी को की हुई थी और कार्यकारी अधिकारी के आदेशों पर ही आज की यह कार्रवाई की गई है।