चंडीगढ़ में नगर निगम ने पार्कों से हटाए कब्जे, देखें कहां कहां हुई कार्रवाई
- By Vinod --
- Tuesday, 12 Sep, 2023
Municipal Corporation removed encroachments from parks in Chandigarh
Municipal Corporation removed encroachments from parks in Chandigarh- चंडीगढ़I चंडीगढ़ में नगर निगम की टीम ने 115 सार्वजनिक पार्कों से कब्जा हटा दिया है। इस पर लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ था। शहर में कुल 156 पार्कों पर लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा था। नगर निगम की टीम यह कार्रवाई आगे भी जारी रखेगी। चंडीगढ़ शहर में करीब 1800 पार्क हैं और 100 ग्रीन बेल्ट इलाके हैं।
नगर निगम की टीम ने इन कब्जों को लेकर पिछले महीने के आखिरी हफ्ते में सर्वे शुरू किया था। नगर निगम को लगातार इस तरह के अवैध कब्जों की शिकायत मिल रही थी। इसके बाद निगम द्वारा इसके लिए एक टीम गठित की गई थी। उसे टीम की रिपोर्ट के आधार पर ही यह कार्रवाई शुरू हुई है।
जिन लोगों ने इन पार्कों पर कब्जा कर रखा था, वह इन्हें निजी पार्कों की तरह उपयोग कर रहे थे। किसी ने अपने मकान का दरवाजा पार्क की तरफ निकाला हुआ था, जबकि कुछ लोगों ने ग्रिल लगाकर कब्जा किया हुआ था। सेक्टर-23 के एक पार्क में लोग अपनी गाड़ियां खड़ी करते थे।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि अभी अवैध कब्जा करने वाले लोगों को नोटिस देकर कब्जा छुड़वाया जा रहा है। अगर कोई व्यक्ति दोबारा से इस तरह कब्जा करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगम के सर्वे में जो 156 पार्कों में कब्जा मिला उसमें ज्यादातर सेक्टर 15, सेक्टर 27, सेक्टर 18, सेक्टर 19, सेक्टर 20, सेक्टर 21, सेक्टर 22, सेक्टर 23 और सेक्टर 45 में कब्जा मिला था। इसमें सेक्टर 27 में एक मकान मालिक ने अपनी दीवार के अंदर अवैध गेट लगाकर पार्क की तरफ रास्ता बनाया हुआ था।