हंसते-खेलते एक और मौत, खौफनाक VIDEO; क्रिकेट पिच पर युवक ने बल्ले से शॉट मारा, फिर अचानक लड़खड़ाकर जमीन पर गिरा
Mumbai Youth Cricketer Sudden Death Heart Attack Video Viral
Mumbai Cricketer Sudden Death: जिंदगी मिली है तो मौत भी एक न एक दिन आनी ही है। लेकिन जिस तरह से इन दिनों लोग (खासकर युवा) हंसते-खेलते मर जा रहे हैं वो स्थिति बेहद चिंताजनक और दर्दनाक-खौफनाक है। पिछले कुछ महीनों में हमारे बीच से कई लोग इस तरह से मौत को प्यारे होते देखे गए हैं। वहीं अब हंसते-खेलते एक और मौत की घटना सामने आई है। यह घटना मुंबई के मीरारोड इलाके की बताई जा रही है।
यहां क्रिकेट पिच पर मैच खेल रहे एक युवा खिलाड़ी की अचानक मौत हो गई। युवक ने बल्ले से जोरदार शॉट मारा और इसके बाद वह एकदम से लड़खड़ाकर जमीन पर गिर पड़ा और इसके बाद वह दोबारा नहीं उठा। इस बीच मैदान में मौजूद अन्य साथी खिलाड़ियों ने दौड़कर उक्त खिलाड़ी को उठाने की कोशिश की और उसे सीपीआर दिया। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कैमरे में कैद हुई पूरी घटना
युवा खिलाड़ी की मौत की यह घटना वहां लगे कैमरे में कैद हो गई। घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने आया है। जिसे देखकर लोग बेहद स्तब्ध हैं। लोग की तरह-तरह की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। सामने आए वीडियो में दिखता है कि, बॉक्स क्रिकेट खेला जा रहा है। आसपास कई खिलाड़ी और मैच देखने वाले खड़े हैं।
इस बीच गेंदबाज गेंद फेंकता है। जिस पर युवा खिलाड़ी अपने बल्ले से तेज शॉट मारता है। इसके बाद खिलाड़ियों की निगाहें गेंद पर होती हैं लेकिन इस दौरान दूसरी ओर युवा खिलाड़ी बेचैन होने लगता है और वह लड़खड़ाकर जमीन पर गिर जाता है। जिसके बाद मौके पर हड़कंप मच जाता है। जैसे ही खिलाड़ी नीचे गिरता है वहां मौजूद अन्य खिलाड़ी भागे-भागे उसके पास पहुंचते हैं। वहीं युवा खिलाड़ी की मौत हो जाती है। युवा खिलाड़ी की मौत की वजह हार्ट अटैक मानी जा रही है. पुलिस घटना की जांच कर रही है।
अचानक मौत का यह पहला मामला नहीं
ध्यान रहे कि, इन दिनों अचानक मौत के मामले एकदम से बढ़ गए हैं। इन मामलों में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि, लोगों की हंसते-खेलते मौत हो जा रही है। देखा जा रहा है कि, वे बिलकुल ठीक हैं और उन्हें अचानक हार्ट अटैक आ गया और चंद मिनटों में उनकी मौत हो गई। ऐसे मामलों के जो वीडियोज सामने आए हैं।
उनमें देखा गया है कि, कोई चल रहा है, नाच रहा है और उसे हार्ट अटैक आ गया, कोई बैठा है या अखबार पढ़ रहा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। कोई जिम कर रहा है या केमिस्ट पर दवाई लेने पहुंचा है, उसे हार्ट अटैक आ गया। जिन्हें हार्ट अटैक आया। उनमें ज़्यादातर नौजवान शामिल हैं। आखिर ये क्या हो रहा है? ऐसी मौतों को लेकर चर्चा होनी चाहिए और बचाव के उपाय बताए जाने चाहिए।
हार्ट अटैक आने की स्थिति में क्या करें?
ये स्थिति हम में से किसी के साथ भी घटित हो सकती है। इसलिए अगर आपके सामने ऐसी कोई भी स्थिति आती है तो सबसे पहले मरीज़ को फ़र्श पर लेटा कर उसका पल्स और धड़कन देखने की कोशिश करें। किसी एक व्यक्ति को फ़ौरन एंबुलेंस को कॉल करने को कहें। अगर नज़दीकी अस्पताल का नंबर है तो उसपर कॉल करें। अगर पल्स नहीं मिल रहा तो तुरंत CPR शुरू करें। मरीज़ के आसपास भीड़ ना लगाएँ और CPR तब तक देते रहें जब तक मदद ना आ जाये या मरीज़ का पल्स ना मिलने लगे।
CPR देने की विधि अगर आपको मालूम नहीं है तो आप यहां जान लीजिये। आप मरीज के कन्धों के पास घुटनों के बल बैठ जाएं। इसके बाद अपनी एक हाथ की हथेली को मरीज की छाती के बीच में रखें. दूसरे हाथ की हथेली को पहले हाथ की हथेली के ऊपर रखें। अपनी कोहनी को सीधा रखें और कन्धों को मरीज के छाती के ऊपर सीधाई में रखें. अपने ऊपर के शरीर के वजन का इस्तेमाल करते हुए मरीज की छाती को कम से कम 2 इंच (5 सेंटीमीटर) और ज़्यादा से ज़्यादा 2.5 इंच (6 सेंटीमीटर) तक दबाएं और छोड़ें। एक मिनट में 100 से 120 बार ऐसा करें। अगर आपको फिर भी सीपीआर देना नहीं आ रहा है, तो व्यक्ति के हिलने डुलने तक या मदद आने तक उसकी छाती दबाते रहें।
ये मामले देखिए