मुंबई इंडियंस ने उद्घाटन मैच में ही रचा इतिहास, लीग में ऐसा करने वाली पहली टीम बनी
Biggest Win in WPL and IPL
नई दिल्ली। Biggest Win in WPL and IPL: महिला प्रीमियर लीग (WPL) का पहला मैच गुजरात जाइंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। डीवाई पाटिल स्टेडियम(DY Patil Stadium) में खेले गए इस मैच में मुंबई ने गुजरात को 143 रन से हराया। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 207 रन बनाए थे। जवाब में पूरी गुजरात टीम 15.1 गेंद पर 64 रन पर सिमट गई।
गौरतलब हो कि गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। मुंबई की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हरमनप्रीत कौर के शानदार 65 रन की बदौलत 20 ओवर में 5 विकेट पर 207 रन बनाए। गुजरात की टीम को जीत के लिए 208 रन का लक्ष्य मिला है। कप्तान हरमनप्रीत के अलावा हेली मैथ्यूज ने 47 रन, एमिलिया कर ने नाबाद 45 रन की पारी खेली थी। गुजरात की तरफ से स्नेह राणा ने दो विकेट हासिल किए थे।
5 बल्लेबाज नहीं पहुंचे दहाई के आंकड़े तक / 5 batsmen did not reach double figures
लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात की शुरुआत बेहद खराब रही। बिना खाता खोले कप्तान बेथ मूनी रिटायर्ड हर्ट हो गईं। इसके बाद 1 रन के स्कोर पर हरलीन देओल के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा। तीन के स्कोर पर एशली गार्डनर भी पवेलियन लौट गईं। तीनों बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाई थीं। पांच रन के स्कोर पर एस मेघना भी आउट हो गईं। गुजरात ने 23 के स्कोर पर अपने 7 विकेट खो दिए थे।
इशाका ने चटकाए चार विकेट / 5 batsmen did not reach double figures
इसके बाद हेमलता और मानसी ने संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहीं। हेमलता अंत तक नाबाद रहीं। मुंबई की तरफ से सैका इशाका ने चार विकेट चटकाए। एमिलिया और नैटली सिवर-ब्रंट को दो-दो सफलता मिली, जबकि वॉन्ग को एक विकेट मिला। गुजरात जायंट्स के 5 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए, जबकि 4 बल्लेबाज अपना खाता तक नहीं खोल पाए।
यह पढ़ें:
जेसन रॉय का धुआंधार शतक, इंग्लैंड ने बांग्लादेश को वनडे सीरीज में दी मात
Lionel Messi ने अपने टीम मेंबर्स को गिफ्ट किया ये बेहतरीन तोहफा, फोटो देख सब रह गए दंग
4 मार्च से आगाज़ होने जा रहा है विमेंस प्रीमियर लीग का, देखें कौन से कप्तान को सौंपी गई है ज़िम्मेदारी