ऋषभ पंत विवाद के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने की डिमांड, नियमों में हो बदलाव
ऋषभ पंत विवाद के बाद मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने की डिमांड, नियमों में हो बदलाव
नई दिल्ली। राजस्थान और दिल्ली के बीच खेले गए मैच के आखिरी ओवर में नो बाल के विवाद को लेकर मुंबई इंडियंस के कोच महेला जयवर्धने ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल इस पूरे प्रकरण के बाद वे चाहते हैं कि वीडियो अंपायर ओर फील्ड अंपायर के बीच कम्यूनिकेशन में और सुधार आए जिससे इस तरह की गलतियों से बचा जा सके।
उनकी ये प्रतिक्रिया राजस्थान और दिल्ली के बीच हुए मैच के आखिरी ओवर में नो बाल विवाद को लेकर आई है जिसमें कमर से ऊपर की गेंद को फील्ड अंपायर ने नो बाल देने से मना कर दिया। उस मैच में दिल्ली को आखिरी 6 गेंदों पर 36 रन चाहिए थे और शुरुआती तीन गेंदों पर रोवमैन पावेल ने 3 छक्के लगा दिए थे। हालांकि तीसरी गेंद कमर से ऊपर थी लेकिन अंपायर ने इसे नो बाल करार नहीं दिया।
इसके बाद दिल्ली के कप्तान और सपोर्ट स्टाफ ने इस पर नाराजगी जताते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी थी। दिल्ली के कप्तान रिषभ पंत तो अपने बल्लेबाजों को बीच मैच में ही वापस बुलाने लगे थे लेकिन बाद में मैच पूरा किया गया और दिल्ली की टीम हार गई।
अब मुंबई के कोच इस पूरी प्रक्रिया में सुधार करने की मांग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें इस पर आगे भी बात करने की जरुरत है। क्या थर्ड अंपायर के पास इन चीजों को देखने और आनफील्ड अंपायरों को सूचित करने का विकल्प है कि यह एक डिलीवरी है जिसे चेक किया जाना चाहिए? यह देखना निराशाजनक था कि जब आप एक खेल को रोकते हैं और लोग मैदान पर आते हैं, लेकिन मैं ईमानदारी से मानता हूं कि यह आखिरी ओवर मैच की स्थिति को लेकर खिलाड़ियों की भावनाएं थी।