WPL 2023 Final DC vs MI: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से हराया, खिताब को किया अपने नाम
- By Sheena --
- Monday, 27 Mar, 2023
Mumbai Indians beat Delhi Capitals by 7 wickets won the title
WPL 2023 Final DC vs MI: मुंबई इंडियंस की खिताबी जीत के बाद विमेंस प्रीमियर लीग 2023 टूर्नामेंट समाप्त हो गया। फाइनल में हरमनप्रीत कौर की टीम मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 7 विकेट से शिकस्त दी। यह महिला आईपीएल का पहला सीजन था जिसमें 5 टीमों ने भाग लिया। इन सभी टीमों के बीच ओवर ऑल 20 लीग मैच खेले गए। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले। विमेंस प्रीमियर लीग 2023 का पहला सीजन कई मायनों में खास रहा। आइए लीग की कुछ प्रमुख चीजों पर नजर डालते हैं।
यह भी पढ़े : MS Dhoni की बराबरी कर सकती हैं हरमनप्रीत कौर, बस फाइनल का इंतजार, बनेंगे कई रिकॉर्ड
टीम का जबरदस्त प्रदर्शन
इससे पहले मुंबई के गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया। दिल्ली का स्कोर 11वें ओवर में तीन विकेट पर 74 रन था। इसके बाद छह विकेट पांच रन के भीतर गिर गए और 16वें ओवर के बाद स्कोर नौ विकेट पर 79 रन हो गया। मुंबई के विदेशी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जिनमें से हीली मैथ्यूज ने चार ओवर में सिर्फ पांच रन देकर तीन विकेट लिए जबकि इसाबेल वोंग ने 42 रन देकर तीन और एमेलिया केर ने 18 रन देकर दो विकेट चटकाए। दिल्ली के लिए शिखा और राधा ने 52 रन की अटूट साझेदारी करके टीम को 100 रन के पार पहुंचाया। शिखा ने 17 गेंद में नाबाद 27 और राधा ने 12 गेंद में नाबाद 27 रन की पारी खेली। शिखा ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाया जबकि राधा ने दो चौके और दो छक्के जड़े। इससे पहले मैथ्यूज , वोंग और केर ने आपस में आठ विकेट लेकर मुंबई को मजबूत स्थिति तक पहुंचाया। कैरेबियाई हरफनमौला मैथ्यूज ने टूर्नामेंट में 16 विकेट लेकर यूपी वारियर्स की सोफी एक्सेलेटोन की बराबरी कर ली। वोंग और केर ने टूर्नामेंट में 15 विकेट लिए।
दुनिया की पहली लीग
विमेंस प्रीमियर लीग दुनिया की पहली लीग है जिसमें महिला खिलाड़ियों का ऑक्शन हुआ। यह ऑक्शन आईपीएल के तर्ज पर हुआ। हर टीम के पास खिलाड़ियों पर बोली लगाने के लिए खुली छूट थी। नीलामी के दौरान कई प्लेयर्स पर पैसों की जमकर बारिश हुई। इससे पहले दुनिया में किसी भी महिला T20 लीग के लिए खिलाड़ियों का ऑक्शन ऐसे नहीं हुआ। बिग बैश लीग द हंड्रेड समेत कुछ ऐसे टूर्नामेंट हैं जिनमें इस तरह के ऑक्शन वाली बात नहीं है।इन टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ी भी खेल चुकी हैं. इन टूर्नामेंट का अलग ड्राफ्टिंग सिस्टम है।