Mumbai Dog Acid Attack| मानवता मर गई... कुत्ते पर एसिड अटैक; महिला आई और फेंककर चली गई, वो बिलबिलाता हुआ भागता रहा
BREAKING

मानवता मर गई... कुत्ते पर एसिड अटैक; महिला आई और फेंककर चली गई, वो बिलबिलाता हुआ भागता रहा, आंख फूटी, शरीर जल गया VIDEO

 Mumbai Dog Acid Attack Video Viral

Mumbai Dog Acid Attack Video Viral

Mumbai Dog Acid Attack: आज के जमाने में मानव जिंदा तो है पर उसके अंदर की मानवता मर चुकी है। हम आएदिन ऐसी कई तस्वीरें देखते हैं जो मरी हुई मानवता की मिसाल पेश कर रहीं होती हैं। वहीं अब मुंबई से एक ऐसी ही तस्वीर सामने आई है। यहां तो हद ही पार हो गई। दरअसल, मुंबई के मालवणी इलाके में एक आवारा कुत्ते पर एसिड अटैक किया गया। एक महिला आई और कुत्ते पर तेजाब फेंककर चली गई। जबकि तेजाब पड़ने पर कुत्ता जलन और दर्द से बिलबिलाता हुआ इधर-उधर भागता रहा।

तेजाब के चलते कुत्ते की एक आंख फूट गई है और उसका आधा शरीर जल गया है। जानवरों के अस्पताल में कुत्ते का इलाज चल रहा रहा है। उसकी हालत खराब है। वहीं शिकायत मिलने पर मुंबई पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ पशु क्रूरता के तहत मामला दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

 Mumbai Dog Acid Attack Video Viral
 Mumbai Dog Acid Attack Video Viral

 

टीवी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य ने कराया कुत्ते का इलाज

बताया जाता है कि, कुत्ते पर तेजाब फेंकने की घटना जब टीवी अभिनेत्री जया भट्टाचार्य को पता चली तो वह कुत्ते को बचाने के आगे आईं। जया भट्टाचार्य अपनी टीम के सहयोग से पीड़ित कुत्ते को अपने एनजीओ 'थैंक यू अर्थ' में ले गईं। यह एनजीओ जानवरों का बचाव और इलाज करता है। बताते हैं कि, जया भट्टाचार्य ने ही कुत्ते की मेडिकल रिपोर्ट के साथ पुलिस को शिकायत दी। जिसके बाद पुलिस हरकत में आई।

  Mumbai Dog Acid Attack
Mumbai Dog Acid Attack

 

फिलहाल, कुत्ते पर तेजाब फेंकने की घटना CCTV में कैद हुई है। घटना का CCTV वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि, एक घर से एक महिला अचानक निकलती है और वाहनों के बीच बैठे कुत्ते पर तेजाब फेंक देती है और अंदर चली जाती है। जबकि कुत्ता तेजाब पड़ते ही दर्द के मारे इधर-उधर भागने लगता है। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी महिला ने कुत्ते पर इसलिए तेजाब फेंका क्योंकि वह बिल्लियों को खाना खिलाती है और यह कुत्ता उन बिल्लियों को तंग करता था। महिला की पहचान 35 साल की सबिस्ता अंसारी के रूप में हुई है।