नींद खुली तो मौत ने सुला दिया: Mumbai में तहलका, 20 मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, देखें कितने लोगों की मौत
Mumbai 20 Storeys Kamala Building Fire
Mumbai से शनिवार सुबह ही एक बेहद भयावह और दुखद घटना सामने आई| मायानगरी मुंबई के ताड़देव इलाके में जल्दी सुबह एक 20 मंजिला इमारत आग की लपटों से दहल उठी| बताया जाता है कि, आग की इस घटना में अबतक सात लोगों की मौत हो चुकी है| जबकि, एक बड़ी संख्या में लोग आग की चपेट में आकर घायल हुए हैं| इन घायलों में भी कई की हालत गंभीर है| फिलहाल, इन सबका अस्पताल में इलाज शुरू कर दिया गया है|
कमला नाम से है यह 20 मंजिला इमारत ....
मिली जानकारी के अनुसार, कमला नाम से यह 20 मंजिला इमारत मुंबई के ताड़देव इलाके में भाटिया अस्पताल के पास स्थित है| बताया जाता है कि, इमारत की ऊपरी मंजिल में अचानक से आग लगी| जिसके बाद यह आग देखते-देखते विकराल रूप से फैलने लगी| जहां आग की लपटें उठ रही थीं तो वहीं धुआं भी खूब फैल गया|
हालांकि, आग की इस घटना की सूचना जैसे ही फैली तो आनन-फानन में दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची| आग इमारत की काफी ऊपरी मंजिल में थी इसलिए आग बुझाने के साथ-साथ लोगों को रेस्क्यू करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा| काफी समय लगा| पुलिस भी मौके पर पहुंच आग पर काबू पाने और लोगों को बचाने में मदद कर रही थी| फिलहाल, आग को बुझाने में और लोगों को बचाने में कितनी भी तत्परता भले ही दिखाई गई हो परन्तु इस भयावह घटना में सात लोगों को अपनी जिंदगी से हाथ धोना पड़ गया है| पहले खबर आई थी कि आग की इस घटना में दो लोगों की मौत हुई है और बाद में अब मौतों का यह आंकड़ा बढ़ता जा रहा है|
कैसे लगी आग, जांच जारी ...
इधर, आग की इस भयावह घटना (Mumbai 20 Storeys Kamala Building Fire) से जहां हर कोई सन्न है तो वहीं यह पता करने की कोशिश की जा रही है कि इतनी भयानक आग लगी कैसे? फिलहाल, पुलिस घटना की जांच कर रही है|