Mulayam Singh Yadav Funeral: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, इन वीडियोज में देखिए अंतिम संस्कार
BREAKING
बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार का महाकुंभ में संगम स्नान; पूजा-अर्चना करते दिखे, CM योगी आदित्यनाथ की तारीफ जमकर की, VIDEO PM मोदी बोले- कोई पैसे मांगे तो सीधे मुझे चिट्ठी लिखना; लोगों से कहा- बाकी सब मैं देख लूंगा, अब ऐसे लोगों की आएगी आफत VIDEO सोनीपत में फैक्ट्री में लगी भीषण आग; यहां प्लास्टिक ड्रम बनते, तेज लपटों के बीच धुएं का गुबार दूर तक फैला, कर्मचारी जान बचाकर भागे निरंकारी मिशन के ‘प्रोजेक्ट अमृत’ के तृतीय चरण के अंतर्गत चंडीगढ़ जोन की दो ब्रांचों; मोहाली फेस 6 और टी डी आई सिटी ने संयुक्त रूप से चलाया सफाई अभियान “स्वच्छ जल, स्वच्छ मन” रेकी: एक प्राकृतिक उपचार पद्धति स्वयं को करें तनाव और चिंता मुक्त

अब बस यादों में रह गई नेताजी की झलक: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, इन वीडियोज में देखिए अंतिम संस्कार

Mulayam Singh Yadav Funeral

Mulayam Singh Yadav Funeral

Mulayam Singh Yadav Funeral : समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) की झलक अब सिर्फ यादों में रह गई है| उनके मृत शरीर का आज अंतिम संस्कार कर दिया गया है| बेटे अखिलेश यादव ने अंतिम संस्कार की सारी रस्में निभाते हुए मुलायम को मुखाग्नि दी|

बतादें कि, मुलायम सिंह यादव उसी गांव में पंचतत्व में विलीन हुए जिस गांव में उन्होंने कभी जन्म लिया था| यूपी में पैतृक गांव सैफई में मुलायम का अंतिम संस्कार किया गया| मालूम रहे कि, बीते सोमवार को सुबह मुलायम सिंह यादव(82 साल) का निधन हो गया था| मुलायम सिंह यादव एक लम्बे समय से यूरिन संक्रमण के साथ ही ब्लड प्रेशर की समस्या से जूझ रहे थे| उन्हें सांस लेने में भी तकलीफ थी|

यह पढ़ें - साइकिल का शौक, सियासत की चाह और ऐसे शिक्षक की नौकरी छोड़ बैठे थे मुलायम सिंह, पढ़िए नेताजी का जीवन सफर

देखें वीडियो


अंतिम सफर पर उमड़ा जबरदस्त जनसैलाब


अंतिम संस्कार की रस्में अदा करते अखिलेश यादव