जेल में ड्रोन से होगी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की निगरानी, भाई ने बताया था जान को खतरा
BREAKING
पत्नी ने बताया- आतंकियों ने हिंदू-मुस्लिम पूछकर पति को मार डाला; कह रहे थे कलमा पढ़ो, कानपुर के शुभम की 2 महीने पहले हुई थी शादी प्रधानमंत्री मोदी ने कर दिया बड़ा ऐलान; कहा- आतंकियों को अब मिट्टी में मिलाने का समय आ गया, अकल्पनीय सजा देंगे, अंत तक नहीं छोड़ेंगे केंद्र सरकार ने दिल्ली में सर्वदलीय बैठक बुलाई; शाम इतने बजे होगी यह बड़ी बैठक, कांग्रेस ने कहा- सरकार जो भी कदम उठाए, हम उसके साथ जम्मू-कश्मीर से एक और दुखद खबर; आतंकियों से मुठभेड़ में भारतीय सेना का जवान शहीद, ऑपरेशन अभी जारी, ताबड़तोड़ गोलीबारी हो रही वाईएस जगन ने पहलगाम आतंकी हमले की निंदा की, आंध्र पीड़ितो को केंद्रीय सहायता का आग्रह किया।

जेल में ड्रोन से होगी मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की निगरानी, भाई ने बताया था जान को खतरा

Monitored by Drone in Jail

Monitored by Drone in Jail

लखनऊ: Monitored by Drone in Jail: कासगंज जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी के विधायक पुत्र अब्बास अंसारी की निगरानी(Monitoring of Abbas Ansari) और बढ़ा दी है। चित्रकूट जेल की तरह अब्बास सलाखों के पीछे अपना फिर कोई नेटवर्क न खड़ा कर सके, इसके लिए ड्रोन व बाडी वार्न कैमरों(body warne cameras) की भी मदद ली जा रही है। 

डीजी जेल आनन्द कुमार के निर्देश पर कासगंज जेल की निगरानी(Monitoring of Kasganj Jail) के लिए एक ड्रोन व पांच बाडी वार्न कैमरे उपलब्ध कराए गए हैं। अब ड्रोन कैमरे की मदद से कासगंज जेल व उसके आसपास निगरानी की जा रही है और कारागार मुख्यालय स्थित कंट्रोल रूम में अधिकारी उस पर नजर बनाए हुए हैं।

कासगंज जेल की जिस हाई सिक्योरिटी बैरक में अब्बास को रखा गया है, उसके बाहर एक बंदी रक्षक को बाडी वार्न कैमरे के साथ मुस्तैद किया गया है। जिससे वहां की हर गतिविधि रिकार्ड हो सके। जेल अधिकारियों को कैमरे की फीड सुरक्षित रखने के साथ ही मुख्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं। 

इसके अलावा, कासगंज जेल में ही बंद कुख्यात अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह की बैरक के बाहर भी बाडी वार्न कैमरे से लैस बंदी रक्षक की ड्यूटी लगाई गई है। बाडी वार्न कैमरे से लैस एक बंदी रक्षक मुख्य गेट पर तथा दो बंदी रक्षकों को अन्य संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए जाने का निर्देश है। 

अब्बास की बैरक के आसपास तैनात बंदी रक्षकों की ड्यूटी हर माह नियमित रूप से बदले जाने के साथ ही हर बार नए बंदी रक्षकों को तैनात किए जाने का निर्देश भी दिया गया है। जिससे इस बार कोई गड़बड़ी न हो। 

विधायक अब्बास अंसारी के भाई उमर अंसारी ने मुख्य सचिव को एक पत्र लिखकर कासगंज जेल में निरुद्ध अपराधी ध्रुव कुमार सिंह उर्फ कुंटू सिंह से अब्बास की जान को खतरा जताया था, जिसके बाद कारागार प्रशासन ने सुरक्षा-व्यवस्था को और पुख्ता किया है।

यह पढ़ें:

11 बार नहीं सुनी फरियाद, 12वीं बार थाने में पेड़ पर चढ़ कर बोली- कर लूंगी सुसाइड

कोहरे के कारण लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर 20 वाहन आपस में टकराए

दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर 15-20 गाड़ियों में टक्कर; कई कारें पिच्ची उड़ीं, दर्जन से ज्यादा लोग घायल, ये तस्वीरें देखिए