जहर देने से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

जहर देने से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी मुख्तार अंसारी की मौत, DM ने सरकार को सौंपी रिपोर्ट

Mukhtar Ansari Death Report

Mukhtar Ansari Death Report

बांदा। Mukhtar Ansari Death Report: मजिस्ट्रियल जांच में भी साफ हो गया है कि माफिया मुख्तार अंसारी की मौत जहर से नहीं, हार्ट अटैक से हुई थी। स्वजन ने खाने में जहर मिलाकर खिलाने से मौत होने का आरोप लगाया था। बैरक में मिले गुड़, चना और नमक में जहर नहीं पाया गया है।

डीएम ने जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी है। मंडल कारागार की तन्हाई बैरक में बंद माफिया मुख्तार अंसारी 28 मार्च की शाम चक्कर खाकर गिर गया था। रानी दुर्गावती मेडिकल कालेज ले जाते समय उसकी मौत हो गई थी। बेटे उमर अंसारी ने जेल प्रशासन पर जहर खिलाकर मारने का आरोप लगाया था।

उमर ने जताई थी हत्या की आशंका

दूसरे दिन 29 मार्च को एसजीपीजीआइ लखनऊ से आए डॉ. सत्येंद्र कुमार तिवारी सहित पांच डाक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के बीच पोस्टमार्टम किया था। इसमें हार्ट अटैक से मौत की पुष्टि हुई थी। पंचनामा में मुख्तार के बेटे उमर ने लिखा था कि पिता की मौत स्वाभाविक नहीं है। संदेह जताने पर न्यायिक और मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए थे।

मजिस्ट्रियल जांच एडीएम वित्त एवं राजस्व राजेश कुमार कर रहे थे। एडीएम ने 10 दिन पहले रिपोर्ट डीएम नगेंद्र प्रताप को सौंपी। इसमें बताया है कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला लखनऊ की रिपोर्ट में भी बैरक में मिले सामान में जहर नहीं मिला है। जांच में मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों समेत मुख्तार की बैरक के सुरक्षा कर्मियों, इलाज और पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों, जेल अफसरों सहित करीब 100 से अधिक लोगों के बयान दर्ज किए गए।

90 दिन पहले के देखे गए सीसीटीवी फुटेज

घटना के 90 दिन पहले तक के सीसी फुटेज भी देखे गए। जिस बेड में माफिया का अस्पताल में शव था। उसकी भी जांच की गई है। इलाज के दौरान जो दवाएं मुख्तार को दी गई थीं, उन सभी की जांच कराई गई है। एडीएम ने बताया कि जहर देने का शक जाहिर करने वालों को बयान देने के लिए बुलाया गया था, लेकिन वे नहीं आए। इसलिए जांच रिपोर्ट तैयार होने में पांच माह से ज्यादा का समय लग गया।

यह भी पढ़ें:

'जिन्नाद के जरिये बुलाता था...' लड़की के साथ गंदी हरकतें करता था मुफ्ती, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे

मेरठ बिल्डिंग हादसे में अब तक 10 लोगों की मौत, ढह गया था तीन मंजिला मकान

रामपुर में बड़ा हादसा: गणपति प्रतिमा विसर्जन करने आए 4 किशोर डूबे, एक को गोताखोर ने बचाया; 3 की तलाश जारी