'बेशरम रंग' गाने को लेकर मुकेश खन्ना का सेंसर बोर्ड से प्रश्न- कैसे इसे पास कर दिया
Besharam Rang Controversy
मुंबईः Besharam Rang Controversy: शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की अपकमिंग फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) का पहना गाना ‘बेशरम रंग’ (Besharam Rang) रिलीज हो गया है और रिलीज होते ही विवादों के घेरे में भी घिर गया है. एक के बाद एक कई पॉलिटीशियन और इंडस्ट्री के जुड़े लोग गाने में दीपिका के लुक का विरोध कर चुके हैं. इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है. अब टीवी के ‘शक्तिमान’ यानी मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने भी दीपिका पादुकोण की ऑरेंज कलर की बिकिनी को लेकर नाराजगी जताई है.
मुकेश खन्ना ने बेशरम रंग पर प्रतिक्रिया देते हुए, शाहरुख और दीपिका पादुकोण के गाने को अश्लील बताया है. दिए इंटरव्यू में मुकेश खन्ना कहते हैं- ‘आज-कल के बच्चे फिल्म और टीवी देखते हुए ही बड़े हो रहे हैं. ऐसे में सेंसर बोर्ड को इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. सेंसर बोर्ड को ऐसे गाने पास ही नहीं करना चाहिए. सेंसर बोर्ड सुप्रीम कोर्ट नहीं है, जिसका विरोध नहीं होना चाहिए.’
मुकेश खन्ना ने ‘पठान’ के ‘बेशरम रंग’ को अश्लील बताया है. वह कहते हैं – ‘ये हमारा देश है, स्पेन नहीं, जो इस तरह के गाने लाए जा रहे हैं. अभी आधे कपड़े में गाने बन रहे हैं. कुछ समय बाद बिना कपड़े के बनने लगेंगे. मुझे तो समझ ही नहीं आ रहा कि इस तह के गाने सेंसर बोर्ड पास ही क्यों करता है. क्या उन्हें नहीं पता कि भगवा रंग एक संप्रदाय और धर्म के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.
मुकेश खन्ना आगे कहते हैं- ‘जिसे हम भगवा कहते हैं, वह बहुत संवेदनशील है. जिसे हम भगवा कहते हैं, जो शिवसेना के झंडे में भी है. आरएसएस में भी है. जब उन्हें ये बात पता है तो बनाने वाला क्या सोच कर बनाता है. अमेरिका में आप उनके झंडे की भी बिकिनी पहन सकते हैं, लेकिन भारत इसकी इजाजत नहीं देता.’
यह पढ़ें: