Television से अब Cinema में दिखेगा 'शक्तिमान' का जलवा, 300 करोड़ में बनेगी शानदार फिल्म; मुकेश खन्ना ने बताया
Mukesh Khanna Confirms That Shaktimaan Film Will Be Made on Big Budget
Shaktimaan Film: 90s के हम सभी के फेवरेट सुपरहीरो 'शक्तिमान' होते थे। और उस वक़्त मुकेश खन्ना के टीवी सीरियल 'शक्तिमान' (Shaktimaan) से भारत को अपना पहला इंडियन सुपरहीरो मिला था। पिछले साल Sony Pictures India ने फैंस को बड़ा सरप्राइज देते हुए इसका ऐलान किया था। अब ये एवरग्रीन रोल करने वाले वेटरन एक्टर मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) ने फिल्म को लेकर दिलचस्प अपडेट साझा किया है। मुकेश खन्ना ने अपने यूट्यूब चैनल Bheeshm International पर ‘शक्तिमान’ की फिल्म को लेकर कुछ ऐसे खुलासे किए हैं जिन्हें सुनकर फैंस उत्साहित हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अब उन्हें शक्तिमान के रूप में दिखने की इजाजत नहीं है क्योंकि मेकर्स नहीं चाहते कि उनके और लीड एक्टर के बीच कोई तुलना की जाए। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि क्या वह फिल्म में होंगे या नहीं।
सारा विक्की के पास है कमाई का अच्छा मौका, इस हफ्ते नहीं रिलीज हो रही कोई बड़ी फिल्म
200-300 करोड़ में बनेगी शक्तिमान
मुकेश खन्ना ने पिछले साल सोनी पिक्चर्स इंडिया के साथ बड़े पर्दे पर 'शक्तिमान' लाने के लिए हाथ मिलाया था। इसका ऐलान सोनी पिक्चर्स ने एक टीजर वीडियो शेयर करते हुए किया था। तभी से फैंस की एक्साइटमेंट सातवें आसमान पर है। अब इस फिल्म प्रोजेक्ट को लेकर मुकेश खन्ना ने एक बड़ा अपडेट दिया है। उन्होंने बताया है कि ये फिल्म जरूर बन रही हैं।
इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए बड़ा प्लान किया भी बनाया गया है। मुकेश खन्ना का कहना है कि फिल्म को लेकर कॉन्ट्रैक्ट बन चुके हैं। ये बहुत बड़े लेवल की फिल्म है। फिल्म पर 200-300 करोड़ रुपये खर्च होने वाले हैं।
Bollywood से कौन बनेगा नया शक्तिमान?
अब सवाल यह है कि इस फिल्म में लीड किरदार शक्तिमान की भूमिका कौन निभाने वाला है क्योंकि बीते दिनों खबर थी कि यह किरदार रणवीर सिंह निभा सकते हैं। लेकिन अब इस बात पर मुकेश खन्ना ने साफतौर पर कहा है कि इस बारे में वह कोई जानकारी नहीं दे सकते। हां उन्होंने यह जरूर कंफर्म किया है कि वह इस फिल्म का हिस्सा जरूर होंगे।
फैंस है एक्साइटेड
जबसे मुकेश खन्ना ने 'शक्तिमान' (Shaktimaan) फिल्म बनाने का ऐलान किया है तब से फैंस इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। आपको बतादें कि शक्तिमान सबसे पहले 1997 में दूरदर्शन पर प्रसारित किया गया था। आठ सालों तक शो टीवी पर चलता रहा और लोगों के बीच जमकर लोकप्रिय हुआ। बच्चों के बीच ये शो खासा मशहूर हुआ था जिनके लिए शक्तिमान ही सबकुछ था। जब मुकेश खन्ना ने नोटिस किया कि बच्चों को सुपरहीरो कितने पसंद हैं, तब उन्होंने ‘शक्तिमान’ बनाने का फैसला किया था। अब फैंस की एक्साइटमेंट की बात करें तो उनका लेवल सातवें आसमान पर है। खास बात है कि 'शक्तिमान' फिल्म का टीजर 2022 में सोनी पिक्चर्स ने शेयर किया था। फिलहाल ये फिल्म कब तक बनकर तैयार होती है और फिल्म में सुपरहीरो कौन बनेगा ये देखना होगा।