मुकेश अंबानी के बच्चे नहीं लेंगे सैलरी, जानिए कैसे चलेगा उनका खर्च
Mukesh Ambani Children Salary
Mukesh Ambani Children Salary: भारत और एशिया के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी कोई सैलरी नहीं लेते हैं और लगातार तीन सालों से वो किसी तरह का वेतन नहीं ले रहे हैं. अब उनके तीनों बच्चों ने भी यही रास्ता अपनाया है. आज खबर आई है कि अंबानी परिवार के तीनों उत्तराधिकारी यानी आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी कोई वेतन नहीं लेंगे. उन्हें सिर्फ बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स और कमिटियों की बैठकों में शामिल होने की फीस दी जाएगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने तीनों की नियुक्ति पर शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेने के लिए रखे गए प्रस्ताव में यह जानकारी दी है. ध्यान देने वाली बात ये है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी वित्त वर्ष 2020-21 से ही कोई वेतन नहीं ले रहे हैं.
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरहोल्डर्स से मांगी मंजूरी
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अब अपने शेयरहोल्डर्स को पोस्ट के जरिये लेटर भेजकर इन तीनों के अपॉइंटमेंट्स पर उनकी मंजूरी मांगी है. इस नोटिस में कहा गया है कि नए डायरेक्टर्स को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स या समितियों की बैठक में शामिल होने की फीस के रूप में पेमेंट किया जाएगा. वे डायरेक्टर के तौर पर कंपनी से कोई सैलरी नहीं लेंगे.
28 अगस्त को बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल हुए थे मुकेश अंबानी के तीनों बच्चे
हाल ही में 28 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने आरआईएल की सालाना एजीएम में अपने तीनों बच्चों आकाश, ईशा और अनंत अंबानी को रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किया था. उनके दोनों बेटों- आकाश और अनंत और बेटी ईशा को कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में शामिल किए जाने का एलान अगस्त में आयोजित एनुअल जनरल मीटिंग यानी रिलायंस एजीएम में किया जा चुका है.
किन कारोबारों को संभाल रहे हैं मुकेश अंबानी के बच्चे
आकाश अंबानी रिलायंस के टेलीकॉम कारोबार जियो की कमान संभाल रहे हैं. ईशा अंबानी रिलायंस के रिटेल बिजनेस रिलायंस रिटेल वेंचर्स का जिम्मा संभाल रही हैं. वहीं उनके भाई अनंत अंबानी के पास रिलायंस का एनर्जी और रिन्यूएअबल एनर्जी का बिजनेस है. मुकेश अंबानी ने अपनी उत्तराधिकार योजना के तहत अपने सभी बच्चों के बीच कारोबार के अलग-अलग सेगमेंट्स का बंटवारा किया है. हालांकि वह अभी अगले पांच साल तक कंपनी के चेयरमैन बने रहेंगे और अपनी संतानों को मार्गदर्शन देंगे.
यह पढ़ें:
हीरा कारोबारी नीरव मोदी का सोलर प्लांट नीलामी के लिए तैयार
दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी है आधार, Moody's की रिपोर्ट को सरकार ने बताया निराधार
Petrol Diesel Prices: पंजाब में फिर घटे पेट्रोल के दाम, जानें ताजा कीमतें...