हमारे पास बेहतरीन शूटर्स, मारे जाओगे... मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी, यह डिमांड पूरी करने को कहा
Mukesh Ambani Threat By E-Mail Reliance Industries Chairman Latest Update
Mukesh Ambani Threat By E-Mail: प्रसिद्ध उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी को जान से मारने की धमकी दी गई है। मुकेश अंबानी को धमकी ईमेल के माध्यम से आई है। बताया जा रहा है कि, किसी अज्ञात शख्स ने रिलायंस कंपनी की ईमेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा है और साथ में 20 करोड़ रुपये की मांग की है। फिलहाल, इस धमकी को देखते हुए मुंबई पुलिस अलर्ट है और मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रही है। मुकेश अंबानी के सुरक्षा कमांडों भी अलर्ट हो गए हैं। मुकेश अंबानी की सुरक्षा का खास ख्याल रखा जा रहा है।
क्या लिखा ईमेल में?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकेश अंबानी को जो धमकी भरा ईमेल भेजा गया है उसमें लिखा है- IF you don’t give us 20 crore rupees, we will kill you, we have the best shooters in India'... यानि मुकेश अंबानी से कहा गया है कि यदि तुमने हमें 20 करोड़ रुपये नहीं दिए तो हम तुम्हें मार देंगे... हमारे पास भारत में बेहतरीन शूटर्स हैं।
पहले भी मिल चुकी धमकी
बता दें कि, पहले भी मुकेश अंबानी को धमकी मिल चुकी है। पिछले साल ही दक्षिण मुंबई के सर एचएन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में एक शख्स ने फोन किया था। शख्स ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी, नीता अंबानी का नाम लेकर उनकी जान लेने की धमकियां भी दी थीं। इसके पहले साल 2021 के फरवरी महीने में मुकेश अंबानी के घर के पास एक लावारिस एसयूवी मिली थी। इस एसयूवी में करीब 20 जिलेटिन की छड़ें ओर एक चिट्ठी मिली थी।
इसके अलावा मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया (Antilia) के बाहर दो संदिग्ध लोग भी दिखाई दिए थे। मुंबई पुलिस को आए एक टैक्सी ड्राइवर के फोन के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। टैक्सी ड्राइवर ने बताया था कि दो लोग एक बैग लेकर उससे मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया का पता पूछ रहे थे, मामले की गंभीरता को समझते हुए मुंबई पुलिस ने एंटीलिया की सुरक्षा बढ़ा दी थी और आस-पास के इलाके की नाकाबंदी भी कर दी गई थी। बता दें कि, मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक और इस देश के सबसे अमीर व्यक्ति हैं ऐसे में उन्हें धमकी मिलना या उनके घर के आस-पास संदिग्ध लोगों का पाया जाना गंभीर चिंता का विषय है।
मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सेंध मुमकिन नहीं
आपको बता दें कि, मुकेश अंबानी की सुरक्षा में सेंध लगा पाना आसान नहीं है या यूं कहें कि मुमकिन ही नहीं है। मुकेश अंबानी को Z+ सिक्योरिटी मिली हुई है। पिछले साल ही उन्हें IB की रिपोर्ट के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने Z+ कैटेगरी की सिक्योरिटी दी थी। पहले मुकेश अंबानी के पास Z कैटेगरी की सिक्योरिटी थी। मुकेश अंबानी की सुरक्षा में करीब 50 कमांडों 24 घंटे तैनात रहते हैं। ये कमांडो जर्मनी में बनी हेकलर एंड कोच MP5 सब मशीन गन समेत कई आधुनिक हथियारों से लैस रहते हैं। MP5 सब मशीन गन से एक मिनट में 800 राउंड गोलियां दागी जा सकती हैं।