राहुल गांधी से मिलने पहुंचे मुकेश अंबानी; दिल्ली स्थित आवास आए, सोनिया गांधी से भी की मुलाकात, अचानक यह सब क्यों, जानिए
Mukesh Ambani met Rahul Gandhi Rresidence Delhi
Mukesh Ambani met Rahul Gandhi: दुनिया के सबसे रईस उद्योगपतियों में शुमार मुकेश अंबानी ने दिल्ली में कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की है। मुकेश अंबानी, राहुल गांधी के आवास पर पहुंचे हुए थे। बताया जा रहा है कि, मुकेश अंबानी इस दौरान राहुल गांधी के साथ-साथ सोनिया गांधी से भी मिले। वहीं कुछ देर बाद मुकेश अंबानी 10 जनपथ स्थित राहुल के आवास से वापस रवाना हो गए। इस मुलाकात के पीछे कोई और कारण नहीं बल्कि पारिवारिक कारण बताया जा रहा है।
दरअसल, अंबानी फैमिली में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी (Anant Ambani-Radhika Merchant Wedding) का जश्न शुरू हो चुका है। 12 जुलाई को दोनों की शादी होनी है। लेकिन इससे पहले ही अंबानी के मुंबई स्थित घर एंटीलिया (Antilia) में शादी को लेकर पारंपरिक रस्में शुरू हो चुकी हैं और अन्य समारोह चल रहे हैं। ऐसे में मुकेश अंबानी खुद देश की बड़ी शख्सियतों को जाकर निमंत्रण दे रहे हैं। माना जा रहा है कि, मुकेश अंबानी, राहुल गांधी को बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में शामिल होने का निमंत्रण देने आए थे। मुकेश अंबानी ने राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी को अनंत अंबानी की शादी के लिए इनवाइट किया है।
अडानी के साथ अंबानी पर भी हमला बोलते रहे हैं राहुल गांधी
रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की यह मुलाक़ात सुर्खियों में बनी हुई है। दरअसल, राहुल गांधी, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए खुलकर सीधेतौर पर अडानी-अंबानी पर हमला बोलते नजर आते रहे हैं। राहुल लगातार आरोप लगाते हैं कि पीएम मोदी ने अडानी-अंबानी को और अमीर बनाया है और दूसरी तरफ देश में गरीबी बढ़ा दी है। यहां तक राहुल गांधी ने दो हिंदुस्तान होने की बात तक कह चुके हैं। एक गरीबों का हिंदुस्तान और एक अडानी-अंबानी जैसे अमीरों का हिंदुस्तान। जो पीएम मोदी बना रहे हैं।
इसी साल हुए लोकसभा चुनाव-2024 में भी अडानी-अंबानी का मुद्दा अछूता नहीं रहा था। चुनाव में इस बार पीएम मोदी ने भी अडानी-अंबानी का मुद्दा ज़ोरों से उठाया और इसे लेकर राहुल गांधी को घेरने की कोशिश की। पीएम मोदी ने कहा था कि, पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे। 5 उद्योगपति-5 उद्योगपति। इसके बाद वह 'अंबानी', 'अडानी' का नाम लेने लग गए। लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, उन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है।
पीएम ने आगे कहा था- मैं पूछना चाहता हूं कि शाहजादे यह बताएं कि उन्होंने इस चुनाव में अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काले धन के कितने बोरे भर के रुपए मारे हैं? टैम्पो भरकर के कितनी नोटें कांग्रेस के पास पहुंची हैं? क्या सौदा हुआ है कि रातो-रात शहजादे ने अंबानी-अडानी को गाली देना बंद कर दिया. जरूर दाल में कुछ काला है। मतलब चोरी का माल टैम्पो भर-भर के पाया गया है। इसका जवाब देना पड़ेगा देश को।
पीएम मोदी पर राहुल गांधी ने किया था पलटवार
वहीं प्रधानमंत्री मोदी के इस बयान का जवाब देते हुए कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा था, ''नमस्कार मोदी जी, थोड़ा सा घबरा गए क्या। आमतौर पर बंद कमरों में अडानी-अंबानी की बात करते हैं। पहली बार पब्लिक में अडानी-अंबानी बोला। आपको यह भी मालूम है कि ये टेम्पो में पैसा देते हैं। आपका पर्सनल एक्सपीरियंस है क्या? एक काम कीजिए, सीबीआई और ईडी को इनके पास भेजिए। पूरी जांच करवाइए, घबराइए मत।''