Mukesh Agnihotri targeted the Centre, said- BJP government is blocking the interests of Himachal

मुकेश अग्निहोत्री ने साधा केंद्र पर निशाना, कहा- हिमाचल के हितों को रोक रही भाजपा सरकार

Mukesh Agnihotri targeted the Centre, said- BJP government is blocking the interests of Himachal

Mukesh Agnihotri targeted the Centre, said- BJP government is blocking the interests of Himachal

ऊना:प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि विपक्ष चाहे जितने मर्जी अड़ंगे लगा ले। जो हिमाचल का हिस्सा बनता हैं। उसे जरुर लिया जाएगा। उसके लिए सीएम,समेत सभी मंत्री व खुद केंद्र के समक्ष अपना हक लेने के लिए मजबूती से पक्ष रखेंगे। अपने हक को लेने के लिए किसी वैसाखी की जरुरत नहीं, जो हिमाचल का हक एक राज्य गठन करते समय तय किया गया था।

हिमाचल के विकास के केंद्र से मिलने वाले सहयोग में कुछ भाजपा नेता केंद्र में जाकर अडंगा लगा रहे हैं। उनको समय रहते सुधर जाना चाहिए। क्योंकि जो भाजपा नेता हिमाचल के विकास में बाधा बन रहे हैं। उनको यह याद रखना चाहिए कि अब तक जितने चुनाव हिमाचल में हुए हैं। उसमें भाजपा को मुंह की खानी पड़ेगी। हिमाचल को मिलने वाले विदेश फंडिग की तुलना पड़ोसी राज्य उत्तराखंड से की जाए तो उसमें पांच गुणा का अंतर हैं।

वाटर सेस जरूर लगाया जाएगा

रविवार को हरोली क्षेत्र के पंजाबर में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने दैनिक जागरण से विशेष बातचीत करते हुए कहा कि चाहे वाटर सेस लगाने का हिमाचल का अधिकार हैं। उसे जरूर लगाया जाएगा। लेकिन केंद्र सरकार इसके विरोध में अन्य राज्यों व कंपनियों को कोर्ट में जाने के लिए उकसा रही हैं। मुकेश ने कहा कि जिस ढंग से प्रदेश सरकार ने ओपीएस बहाल करने में अहम भूमिका निभाई तो अब उसे रोकने के केंद्र प्रयासों में लगा हुआ हैं।

20 साल के बाद ओपीएस की बहाली की गई

ओपीएस केंद्र सरकार ने ही बंद किया था। करीब 20 साल के बाद ओपीएस की बहाली की गई हैं। मुकेश ने कहा कि भाजपा नेताओं ने लोकसभा का ट्रेलर कर्नाटक चुनाव में भाजपा ने देख लिया और अब पूरी फिल्म लोकसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ यूपीय की सरकार बनाकर दिखाई जाएगी। मुकेश ने कहा कि विस चुनाव में भाजपा ने इतना जोर पूरे हिमाचल में नहीं लगाया होगा।

जितना हरोली क्षेत्र में उन्हें हराने के लिए लगाया। क्योंकि भाजपा नेताओं का यह ऐलान था कि चाहे हिमाचल में कांग्रेस पार्टी की सरकार बन जाए। लेकिन मुकेश को विधानसभा की दहलीज लांघने नहीं देंगे। इसमें भी भाजपा के मंसूबे पूरे नहीं हुए और प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार भी बनी और वह पांचवीं बार विधानसभा में पहुंचे।

अब माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई

मुकेश ने कहा कि हिमाचल में जबसे कांग्रेस सरकार बनी हैं। तबसे ही मजबूत इच्छा शक्ति के साथ माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के सख्त आदेश दिए गए हैं। अब माफिया के खिलाफ की जा रही कार्रवाई से भाजपा नेता विचलित हो गए हैं। क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने स्पष्ट रुप से ऐलान किया है कि माफिया किसी का सगा नहीं होता। इसको बख्सा नहीं जाएगा और माफिया के मददगारों को भी बेनकाब किया जाएगा।