'मालदीव कभी भी ...,' मोदी से मिलने से पहले मुइज्जू ने सारा 'सीक्रेट' खोल दिया

'मालदीव कभी भी ...,' मोदी से मिलने से पहले मुइज्जू ने सारा 'सीक्रेट' खोल दिया

Mohamed Muizzu Interview

Mohamed Muizzu Interview

नई दिल्ली। Mohamed Muizzu Interview: मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मालदीव की प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद रविवार को अपनी पहली द्विपक्षीय भारत यात्रा के लिए नई दिल्ली पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्री एस.जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात की और द्विपक्षीय संबंध बढ़ाने की मालदीव के राष्ट्रपति की प्रतिबद्धता की प्रशंसा की है।

जयशंकर ने मुइज्जू से मुलाकात के दौरान भारत और मालदीव के रिश्तों को और सशक्त करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता जताई है। उन्होंने यह उम्मीद भी जताई कि उनकी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से होने वाली वार्ता भी दोनों देशों के मैत्रीपूर्ण संबंधों को और प्रगाढ़ करेगी।

राष्ट्रपति मुर्मु और पीएम मोदी से भी करेंगे मुलाकात 

मुइज्जू के साथ एक्स पर अपनी फोटो को साझा करते हुए जयशंकर ने कहा कि भारत के सरकारी दौरे पर राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू का आह्वान करके वह बहुत प्रसन्न हैं। राष्ट्रपति मुइज्जू इस यात्रा के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ भी बैठक करेंगे।

केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने दिल्ली पहुंचने पर उनका स्वागत किया। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के आधिकारिक निमंत्रण पर मुइज्जू 6-10 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर आए हैं। मुइज्जू का यह दूसरा भारत दौरा है। हाल में भारत के साथ संबंधों में खटास आने के बाद मुइज्जू ने सुलह का रुख अपनाया है। उन्होंने वित्तीय सहायता के लिए भारत को धन्यवाद दिया और नई दिल्ली को माले का सबसे करीबी सहयोगी बताया।

यह भी पढ़ें:

मुंबई के चेंबूर इलाके के मकान में लगी भीषण आग, एक ही परिवार के 7 लोगों की मौत

किसानों के बैंक खातों में आए 2-2 हजार रुपए; प्रधानमंत्री मोदी ने जारी की PM-Kisan की 18वीं किस्त, 20 हजार करोड़ से ज्यादा ट्रांसफर

यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिस द्वारा आयोजित कराई गयी छात्रों के लिए राष्ट्रीय स्तर की सामान्य जागरूकता प्रतियोगिता यू जीनियस 3.0