'मुफासा' ने खड़ी की 'पुष्पा 2' के लिए मुश्किल, पहले ही दिन दी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर

'मुफासा' ने खड़ी की 'पुष्पा 2' के लिए मुश्किल, पहले ही दिन दी बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 1

Mufasa The Lion King Box Office Collection Day 1

नई दिल्ली। Mufasa Box Office Collection day 1:  हॉलीवुड से आई फिल्म 'द लायन किंग' को दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया था। फिल्म में सिंबा के राजा बनने की रोमांच से भरी कहानी ने ऑडियंस को इमोशनल कर दिया था। कहानी में मुफासा का किरदार अपने भाई द्वारा मारा जाता है।  'द लायन किंग' साल 2019 में रिलीज की गई थी।

अब 5 साल बाद मेकर्स ने मुफासा के राजा बनने की जर्नी को पर्दे पर उतारने का फैसला किया है। इस किरदार के हिंदी वर्जन को खुद शाह रुख खान ने आवाज दी थी, जिसका हिस्सा अब उनके दोनों बेटे यानी आर्यन और अबराम भी हो गए हैं। मूवी थिएटर में पहुंच गई है और पहले दिन के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। आइए जानते हैं पहले दिन ये कितना बिजनेस कर पाई है।

मुफासा ने पहले दिन कमाए इतने करोड़

मुफासा के डब किए गए पार्ट्स में इसके पहले दिन का कलेक्शन काफी अच्छा रहा है। सैक्निल्क के ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में इसने पहले दिन 10 करोड़ रुपए कमाए हैं। हालांकि फाइनल डेटा आने के बाद इसमें फेरबदल हो सकता है।

दरअसल, एक अनाथ शावक मुफासा के बुद्धिमान और राजा शेर बनने की कहानी में किंग खान की आवाज सुनकर दर्शक कनेक्टेड महसूस कर रहे हैं। वहीं तेलेगु में इसी किरदार को महेश बाबू अपनी आवाज से और मजबूत बना रहे हैं। अंग्रेजी में मुफासा ने 4 करोड़ कमाए हैं, वहीं हिंदी में 3 और तेलुगु और तमिल में 1 करोड़ों का कारोबार हुआ है।

पुष्पा 2 की नींव को हिला पाएगा मुफासा?

इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई बड़े बजट की फिल्में रिलीज हुई थीं जिन्होंने कमाई के लिहाज से खूब नोट छापे थे लेकिन अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 ने सभी मूवीज की छुट्टी कर दी। अब भी तेजी से आगे बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में मुफासा के मेकर्स के लिए भारत से कमाई कर पाना थोड़ा मुश्किल को हो सकता है।

हालांकि ये दर्शकों पर निर्भर करता है कि वो फिल्म को उतना प्यार दे पाते हैं या नहीं। बताते चलें कि जल्द ही वरुण धवन की बेबी जॉन भी सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

मिलती-जुलती है मुफासा और किंग खान की कहानी!

कुछ वक्त पहले फिल्म के मेकर्स ने मुफासा की कहानी बताते हुए एक वीडियो जारी किया जिसमें शाह रुख मुफासा के हिस्से आई तनहाइयों के बारे में बता रहे थे। वीडियो में ‘मुफासा’ और फिल्म की कहानी का जिक्र करते हुए शाह रुख ने कहा था कि उनकी और ‘मुफासा’ की कहानी काफी मिलती-जुलती है।

अभिनेता ने बताया कि कैसे ‘मुफासा’ का सफर उन्हें अपने जीवन के संघर्षों की याद दिलाता है और इसलिए ये किरदार उनके दिल के काफी करीब है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे ‘मुफासा’ एक अकेला होकर भी हिम्मत नहीं हारता और आगे चलकर जंगल का राजा बनता है।