एम. एस. एम. ई. निर्यात कैसे करें विषय पर हुआ सैमिनार का आयोजन
M.S.M.E. export
उद्यमियों को हमेशा याद रखना चाहिये क्वालिटी, कोस्टिंग व डिलीवरी एक मन्त्र- संजीव चावला
यमुनानगर, 3 फरवरी (आर. के. जैन): M.S.M.E. export: भारत सरकार सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय के एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय करनाल(MSME Development Office Karnal) द्वारा निजी होटल के सभागार में एम. एस. एम. ई. निर्यात कैसे करें कार्यक्रम का आयोजन(event planning) किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय करनाल(Development Office Karnal) के निदेशक संजीव चावला ने की। सर्वप्रथम संजीव चावला ने कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम के उद्देश्य कैसे सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम इकाइयां एक्सपोर्ट कर सकती हैं के बारे में प्रतिभागियों को अवगत कराया तथा उन्होंने अपने भाषण के दौरान उद्यमियों के बारे में बोलते हुए कहा कि इनमें अपार शक्ति होती है जो सभी समस्यायों को झेलते हुए आगे बढ़ते है और उद्यमियों को क्वालिटी, कोस्टिंग व डिलीवरी एक मन्त्र हमेशा याद रखने के लिए कहा, तथा भिन्न-भिन्न तरह के बिजि़नस टूल्स के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
विभागों की विभिन्न नीतियों और योजनाओं की जानकारी / Information about various policies and schemes of the departments
इस कार्यक्रम में निर्यात से सम्बंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों अपने अपने विभागों की विभिन्न नीतियों और योजनाओं की जानकारी प्रतिभागियों से साँझा की तथा यमुनानगर जिले की विभिन्न एसोसिएट्स ने निर्यात के लिए सुझाव दिए और अपनी समस्याओं के बारे में भी चर्चा की। कार्यक्रम में विदेश व्यापार कार्यालय पानीपत महानिदेशक व विदेश व्यापार विकास अधिकारी राकेश रावत ने निर्यातकों के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया और योजनाओं के बारे में बताया तथा जिला एम. एस. एम. ई सेंटर यमुनानगर के सहायक निदेशक विश्व प्रताप सिंह अहलूवालिया ने राज्य सरकार की निर्यात नीतियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान निर्यात ऋण गारंटी निगम लिमिटेड पानीपत के सहायक प्रबंधक नवजोत पाल सिंह ने प्री-पोस्ट शिपमेंट के्रडिट इन्शोरेंस कवर, विदेशी बाजार की पहचान आदि विषयों पर व्याख्यान दिया। इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद नई दिल्ली के वरिष्ठ कार्यकारी अधिकारी संजय कुमार सिंह ने इंजीनियरिंग सामानों के लिए निर्यात के अवसरों के बारे में प्रतिभागियों को संबोधित किया।
ट्रेड इंफोर्मेशन पोर्टल के माध्यम से निर्यात से सम्बंधित जानकारी / Information related to exports through Trade Information Portal
तत्पश्चात सुनील दत्त उप निदेशक फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ओर्गेनाईजेशन ने ट्रेड इंफोर्मेशन पोर्टल के माध्यम से निर्यात से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए विस्तार से चर्चा की। संजय कुमार गुप्ता ए. जी. एम. भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक यमुनानगर ने एम. एस. एम. ई. को फंडिंग विकल्प, क्रेडिट प्रवाह और बैंक की स्कीमों के बारे में प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान रवि मित्रा, क्षेत्रीय प्रमुख इनवॉइसमार्ट ने व्यापार प्राप्य छूट प्रणाली, ट्रेड मंच और हेम सिक्योरिटी लिमिटेड से आये हुए नवीन टेकयानी, उपाध्यक्षए बिक्री प्रमुख ने सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम इकाईयों को एस. एम. ई. एक्सचेन्ज के माध्यम से फंड एकत्रित करने के तरीके के बारे में प्रतिभागियों से चर्चा की। कार्यक्रम के दौरान जिले की विभिन्न एसोशिएटस ने भी मंच से अपने विचार साँझा किये तथा अपनी सफलता में एम. एस. एम. ई. विकास कार्यालय करनाल की भूमिका का उल्लेख किया। अंत में सहायक निदेशक सतपाल ने आये हुए सभी अतिथियों तथा प्रतिभागियों का कार्यक्रम के लिए अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया। कार्यक्रम में रमन सलूजा, हेमंत गुप्ता आदि लगभग 120 प्रतिभागियों ने भाग लिया।
यह पढ़ें:
Haryana : प्रो. डॉ. बलदेव कुमार बने एनसीआईएसएम एडवाइजरी कमेटी के सदस्य
हरियाणा में SMO//DCS अधिकारीयों को प्रोमोट कर किये तबादले, देखिये पूरी लिस्ट