गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच नहीं खेंलेंगे MS Dhoni? कैप्टन कूल की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

गुजरात टाइटन्स के खिलाफ मैच नहीं खेंलेंगे MS Dhoni? कैप्टन कूल की फिटनेस पर आया बड़ा अपडेट

Injured MS Dhoni skips Training

Injured MS Dhoni skips Training

नई दिल्‍लीInjured MS Dhoni skips Training: चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को शुक्रवार को आईपीएल 2023(IPL 2023) में अपना पहला मुकाबला गत चैंपियन गुजरात टाइटंस(Champion Gujarat Titans) के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम(Narendra Modi Stadium) में खेलना है। सीएसके की मुसीबतें बढ़ गई हैं क्‍योंकि कप्‍तान एमएस धोनी(Captain MS Dhoni) के बाएं घुटने में चोट लगी है।

एमएस धोनी के पहले मैच में खेलने पर सस्‍पेंस बन गया है, लेकिन टीम के सीईओ ने बड़ी अपडेट देकर फैंस को राहत पहुंचाई है। एमएस धोनी(MS Dhoni) को चेन्‍नई में अभ्‍यास सत्र के दौरान बाएं घुटने में दर्द महसूस हुआ, जिसकी वजह से उन्‍होंने गुरुवार को नरेंद्र मोदी स्‍टेडियम में सीएसके की ट्रेनिंग में हिस्‍सा नहीं लिया।

सीएसके के सीईओ ने क्‍या कहा (What did the CEO of CSK say)

चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स(chennai superkings) के सीईओ काशी विश्‍वनाथन ने पीटीआई से बातचीत में कहा, 'जहां तक मेरी जानकारी है तो एमएस धोनी 100 प्रतिशत खेल रहे हैं। मुझे कोई और जानकारी नहीं है। अगर धोनी नहीं खेलते हैं तो सीएसके की टीम विकेटकीपर की जिम्‍मेदारी डेवोन कॉनवे या फिर अंबाती रायुडू में से किसी को सौंप सकती है क्‍योंकि फ्रेंचाइजी के पास धोनी के स्‍तर का विकेटकीपर नहीं है।'

एमएस धोनी आमतौर पर प्री-सीजन ट्रेनिंग में कड़ी मेहनत करते हैं, लेकिन प्रमुख टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ऊर्जा बचाने के लिए वो ज्‍यादा ट्रेनिंग नहीं करते हैं। धोनी की उम्र में दर्द को ठीक होने में समय लगता है और अगर यह बढ़ा तो गंभीर रूप ले सकता है। उनकी चोट को ठीक होने में ज्‍यादा समय लग सकता है।

आईपीएल 2023 के दौरान खिलाड़‍ियों को काफी यात्रा करनी है तो संभावना है कि धोनी खेलने का जोखिम नहीं उठाएंगे ताकि टूर्नामेंट में बाद के समय में उपलब्‍ध रह सके। हालांकि, धोनी की आदत नहीं रही है कि वो मैच नहीं खेले। वो पीठ दर्द सहित कई दर्द झेलने के बावजूद खेलते रहे हैं।

यह पढ़ें:

चेन्नई के खिलाफ मैच में ऐसी हो सकती है गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन, डेविड मिलर नहीं होंगे उपलब्ध

मुंबई इंडियंस की कप्तानी में होगा बदलाव, Rohit Sharma की जगह ये खिलाड़ी संभालेगा कमान

राजस्थान रॉयल्स ने चोटिल प्रसिद्ध कृष्णा के रिप्लेसमेंट का किया एलान, इस खिलाड़ी को बनाया टीम का हिस्सा