श्रीमति जयमाला तोमर ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’सत्य पाल जैन को भेंट की
Samvedna Ki Pukar
चण्डीगढ़ 24 दिसम्बर, 2023: Samvedna Ki Pukar: प्रसिद्ध लेखिका श्रीमति जयमाला तोमर (स्वीटी तोमर) ने अपनी पुस्तक ‘संवेदना की पुकार’चण्डीगढ़ के पूर्व सांसद एवं भारत सरकार के अपर महासालिसिटर श्री सत्य पाल जैन को भेंट की।
इस अवसर पर हरियाणा की सांइस यूनिवर्सिटी, फरीदाबाद के उपकुलपति प्रो0 एस.के. तोमर भी उपस्थित थे। श्री जैन ने इस पुस्तक के लिये श्रीमति तोमर को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उनसे आग्रह किया कि अपनी लेखन गतिविधियों को ऐसे ही आगे बढ़ाते रहे।
‘संवेदना की पुकार’पुस्तक के माध्यम से श्रीमति तोमर ने षिक्षा प्राप्त करने में लड़कियों के सामने आने वाली सामाजिक चुनौतियों और बाल विवाह के हारिकारक प्रभावों पर प्रकाष डाला है। एक समर्पित समाज सेविका के रूप में श्रीमति स्वीटी तोमर समय-समय पर समाज के कमजोर वर्गों के लोगों के अधिकारों और उनके सषक्तिकरण के लिए अपनी लेखनी के माध्यम से आवाज उठाती रहती है। ‘संवेदना की पुकार’उनके लेखन कार्य में एक महत्वपूर्ण योगदान है, जो पाठकों को इन गंभीर मुद्दों पर चिंतन करने और सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिये प्रेरित करेंगा।
यह पढ़ें:
Chandigarh: एक प्लेटफार्म पर आएं पीयू के एल्यूमनी: जगदीप धनकड़
चंडीगढ़ पर दावे के बाद अब पंजाब यूनिवर्सिटी पर पंगा
भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रीय बैठक के दूसरे दिन गृह मंत्री अमित शाह सहित सभी बड़े नेता रहे शामिल