आम आदमी पार्टी के हरियाणा में पैर ज़माने को लेकर श्री गुप्ता ने कही यह बात
BREAKING
महाकुंभ की खूबसूरती के आगे पेरिस भी फीका! मन को लुभा रहीं ये तस्वीरें, रात की ये अलौकिक छटा बस देखते ही रह जाएंगे आप, देखिए बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान को चाकू घोंपा; घर में घुसकर हमलावर ने की वारदात, बॉडी पर 6 घाव, लीलावती हॉस्पिटल में इलाज चल रहा हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष बडौली पर रेप केस; महिला गवाह ने कैमरे पर कहा- मैंने बडौली को होटल में नहीं देखा, मेरी सहेली दोस्त कहने लायक नहीं नागा साधुओं को नहीं दी जाती मुखाग्नि; फिर कैसे होता है इनका अंतिम संस्कार, जिंदा रहते ही अपना पिंडदान कर देते, महाकुंभ में हुजूम नागा साधु क्यों करते हैं 17 श्रृंगार; मोह-माया छोड़ने के बाद भी नागाओं के लिए ये क्यों जरूरी? कुंभ के बाद क्यों नहीं दिखाई देते? VIDEO

आम आदमी पार्टी के हरियाणा में पैर ज़माने को लेकर श्री गुप्ता ने कही यह बात

आम आदमी पार्टी के हरियाणा में पैर ज़माने को लेकर श्री गुप्ता ने कही यह बात

आम आदमी पार्टी के हरियाणा में पैर ज़माने को लेकर श्री गुप्ता ने कही यह बात

पंचकूला, 21 मार्च। आम आदमी पार्टी हरियाणा को आज उस समय काफी बल मिला जब प्रदेश के पूर्व मंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता राजकुमार बाल्मीकि ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ पार्टी का दामन थामा। हरियाणा मामलों के प्रभारी एवं दिल्ली के सांसद सुशील कुमार गुप्ता ने उन्हें व उनके साथियों को टोपी पहना कर पार्टी में शामिल करवाया।
 इस अवसर पर श्री गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी का गठन दिल्ली के बाल्मीकि मंदिर में बैठकर हुआ था और इसका चुनाव चिन्ह भी समाज की देन है। उन्होंने कहा कि बाबा भीमराव अंबेडकर ने सबको समान शिक्षा, स्वस्थय का अधिकार देने की बात की थी और दिल्ली सरकार ने उनके सपने को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा कि आज दिल्ली के सरकारी स्कूलों का वार्षिक परिणाम निजी स्कूलों से कहीं बेहतर है। यही वजह है कि अमेरिका के राष्ट्रपति जब भारत दौरे पर आए तो उनकी पत्नी ने भी अरविंद केजरीवाल के सरकारी स्कूलों को देखने की इच्छा व्यक्त की थी। इसी प्रकार जब यूएनओं के सचिव भारत दौरे पर आए तो उन्होंने दिल्ली के मोहल्ला क्लीनिक को देखने की इच्छा व्यक्त की थी और उनकी तारीफ भी की थी। उन्होंने कहा कि दूसरी राजनीतिक पार्टियां धर्म, जाति, मंदिर, मस्जिद की बात करती हैं, जबकि आम आदमी पार्टी का यह विश्वास है कि इंसान के शरीर में आत्मा के रूप में परमात्मा का वास है और यही चलता फिरता मंदिर,मस्जिद व गुरुद्वारा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदेश में महिलाओं को निशुल्क बस यात्रा देकर उन्हें भी पुरुषों के बराबर समान अधिकार देने का प्रयास कियाहै। इसी तरह से उन्होंने 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को निशुल्क तीर्थ यात्रा करवाने का जो काम शुरू किया है वह भी अपने आप में एक मिसाल है। 
उनसे पहले उपस्थितो को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी हरियाणा के नवनियुक्त चुनाव प्रभारी एवं ग्रेटर कैलाश से विधायक सौरभ भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि बाल्मीकि समाज का आम आदमी पार्टी पर बहुत बड़ा है एहसान है। क्योंकि पार्टी का जो चुनाव चिन्ह है इसी समाज की देन है और इसी झाड़ू की बदौलत आम आदमी पार्टी ने पहले दिल्ली में भ्रष्ट पार्टियों की सफाई की और अब पंजाब से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को साफ  करने का काम शुरू किया है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि हम अपने घर में ड्राइंग रूम और रसोई की सफाई कर चुके हैं यानी दिल्ली व पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है।अब हरियाणा हिमाचल व अन्य राज्यों मैं से भी भ्रष्टाचार फैलाने वाली पार्टी की सफाई करके पूरे घर को साफ करना है। और इसमें बाल्मीकि समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर आम आदमी पार्टी देश से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को साफ करने का काम करेगी।
 इससे पहले पार्टी में शामिल होने से पहले पूर्व मंत्री राजकुमार बाल्मीकि कहा कि जब उन्होंने कांग्रेस मैं अपनी राजनीति शुरू की तो उन्होंने प्रदेश की विधानसभा सीट पार्टी को जीत कर दी जो कभी भी कांग्रेस की थी ही नहीं। मगर उसके बाद पार्टी ने उनका इस्तेमाल सिर्फ दलित समुदाय के वोट लेने के लिए किया और उन्हें राजनीति में आगे बढ़ने से रोका गया। इसीलिए अब वह पार्टी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। उन्होंने कहा कि वह प्रदेश भर में डॉक्टर सुशील गुप्ता व सौरभ भारद्वाज के साथ मिलकर पार्टी को मजबूत करने की दिशा में काम करेंगे।