MP Wife Murdered Husband Film Drishyam| फिल्म दृश्यम देखकर पति का मर्डर; फिर पुलिस को बेवकूफ बनाए रही पत्नी

फिल्म दृश्यम देखकर पति का मर्डर; फिर पुलिस को बेवकूफ बनाए रही पत्नी, प्रेमी और खुद को बचाने के लिए क्या-क्या नहीं किया...

MP Wife Murdered Husband Watched Film Drishyam in Extra Martial Affair

MP Wife Murdered Husband Watched Film Drishyam in Extra Martial Affair

MP Wife Murdered Husband: आजकल ऐसा जमाना आ गया है कि सगे से सगे रिश्तों पर भी भरोसा नहीं किया जा सकता। दुश्मनों से ज्यादा तो अब इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। नहीं रहे तो जान चली जाएगी। दरअसल, बेहद चौंकाने वाला एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। जहां एक महिला ने फिल्म दृश्यम देखकर अपने पति की निर्मम तरीके से हत्या कर दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतारा। इसके बाद फिल्म दृश्यम के पैंतरों पर चलते हुए करीब छह महीने तक किसी को कुछ पता ही नहीं चलने दिया। वो तो मृतक के अन्य परिवार वालों ने उसके लापता होने की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई। जिसके बाद पुलिस ने हरकत में आते हुए गुमशुदगी का मामला दर्ज किया और जांच-पड़ताल शुरू की।

वहीं बाद में पुलिस ने मामले में हत्या का ऐंगल भी जोड़ा। मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी यानि इस महिला से जब पूछताछ शुरू की तो पुलिस को उसके एक साथी के बारे में पता चला। हालांकि, दोनों से जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो भी पुलिस बेवकूफ ही बनी रही। दोनों फिल्म दृश्यम के अजय देवगन की तरह पुलिस को गोल-गोल घुमाए जा रहे थे। पुलिस को न तो कुछ समझ आ रहा था और न कुछ जानकारी मिल पा रही थी। लेकिन आखिरकार पुलिस अपनी जांच में कामयाब रही। पुलिस ने महिला और उसके साथी प्रेमी दोनों से सारी सच्चाई उगलवा ली। पुलिस के मुताबिक, मृतक (पति) की पहचान 35 वर्षीय सौरभ जैन के रूप में हुई है। जबकि आरोपी महिला (पत्नी) और उसके प्रेमी की पहचान ऋचा जैन और दीपेश भार्गव के रूप में हुई है।

ऋचा ने कैसे की पति सौरभ की हत्या?

बताया जा रहा है कि, ऋचा जैन और दीपेश भार्गव ने फिल्म दृश्यम देखकर सौरभ की हत्या की पूरी प्लानिंग तैयार की थी। दोनों ने हत्या के सभी शक और सबूत मिटाने के लिए दृश्यम फिल्म कई बार देखी। यह सब तय हो गया था कि, हत्या के बाद सौरभ को कैसे ठिकाना लगाना है ताकि किसी को कुछ पता न चले और वे दोनों सेफ बचे रहें। बताते हैं कि, ऋचा फरवरी 2023 को सौरभ को अपने साथ इलाज कराने के बहाने घर से लेकर निकली और विदिशा जिले के शमशाबाद के पास पहुँच रास्ते में ही अपने प्रेमी दीपेश भार्गव के साथ मिलकर पत्थर से कुचलकर सौरभ की हत्या कर दी।

इसके बाद सौरभ के शव को बिलकुल वैसे ही ठिकाने में लगाने में दोनों जुट गए जैसे अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम में किया था। वहीं जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो बार-बार पुलिस को अलग-अलग कहानी बताई। पहले तो बात घुमाए ही जा रहे थे बाद में जब हत्या की बात कबूली भी तो कभी कहते कि सौरभ के शव के टुकड़े करके जला दिये हैं। तो कभी कहते नदी और तालाब में शव के टुकड़े फेंके हैं। वहीं मिली जानकारी के आधार पर पुलिस शव के टुकड़ों की तलाश करती रही।

8 साल पहले हुई थी शादी

बताया जाता है कि, सौरभ जैन और ऋचा की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। लेकिन कुछ सालों बाद ऋचा का दीपेश भार्गव नाम के साथ अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद दोनों ने सौरभ को रास्ते से हटाने का प्लान बनाने लग गए।