दिल पत्थर है क्या? दर्द क्यों नहीं समझा; बीमार-लाचार था तेंदुआ, लोगों ने उसका फायदा उठा लिया, साथ में सेल्फी, पीठ पर सवारी करते दिखे VIDEO
MP Weak Leopard Video Viral
MP Weak Leopard Video Viral: सही ही कहा गया है कि लाचारी का फायदा सभी उठाते हैं। आपके जरा सा कमजोर होने पर वे भी सिर चढ़कर नाचने लगते हैं जो आपसे कभी दहशत खाते थे। दरअसल, बुधवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। जो कि एक तेंदुए का है। तेंदुआ काफी थका-सुस्त और लाचार सा नजर आ रहा है। जहां ऐसे में उसके आसपास लोगों की भीड़ उमड़ी हुई है और यह भीड़ इस बेचारे लाचार तेंदुए की नाक में दम किए हुए है।
लाठी-डंडों के साथ भीड़ में खड़े लोग कहीं तेंदुए के साथ पल-पल सेल्फी ले रहे हैं तो कहीं उसे आगे-पीछे छूकर छेड़ रहे हैं। इस बीच तेंदुआ बिलकुल शांत नजर आ रहा है और उसकी सांसें काफी-काफी तेज-तेज चल रहीं हैं। लाचारी इतनी है छेड़छाड़ करने के बावजूद तेंदुआ लोगों के खिलाफ कोई प्रतिक्रिया नहीं कर रहा है. वरना एक सामान्य तेंदुए के साथ इतना करने पर वह कइयों को गंभीर रूप से घायल कर चुका होता और फुर्ती के साथ मौके से रफ्फ़ुचक्कर चक्कर हो जाता है। लेकिन यह तेंदुआ बेचारा अस्वस्थ है और इसीलिए भीड़ इसका फायदा उठा रही है।
जंगली वह नहीं, जंगली तो हम हैं...
लाचार तेंदुए के साथ लोगों के खिलवाड़ को देखकर लगता है कि जंगली वो नहीं है बल्कि जंगली हम इंसान ही हैं। जो एक बीमार और पीड़ित के साथ इस तरह का बर्ताव कर रहे हैं। जो असहाय है कुछ कर नहीं सकता। और शर्मनाक बात तो ये है कि, लोगों की भीड़ तेंदुए के साथ सेल्फी तो ले ही रही है साथ ही उसको खदेड़-खदेड़ कर उसकी पीठ पर सवारी भी कर रही है। शर्म आनी चाहिए। सोशल मीडिया पर वीडियो देखने के बाद लोगों का भी गुस्सा खूब फूट रहा है। सोशल मीडिया पर लोगों का कहना है कि, ये बेजुबान बीमार है तो ये हालत बना दी है उसकी... सेल्फी ले रहे हैं पीठ पर सवारी कर रहे हैं ... फिर कहते हैं ये "जंगली जानवर" है। जबकि जंगली तो खुद ही बने हुए हैं।
वन विभाग के अधिकारी को भी आया गुस्सा
यह वीडियो मध्य प्रदेश के देवास जिले का बताया जा रहा है। भारतीय वन विभाग (IFS) के अफसर प्रवीण कासवान ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लोगों की हरकत पर नाराजगी व्यक्त की है। प्रवीण कासवान ने ट्वीट करते हुए लिखा- तेंदुआ बीमार लग रहा ऐसे में उस पीड़ित पर इस तरह दबाव न डालें, ये बहुत खतरनाक है। प्रवीण कासवान ने आगे कहा कि, कमज़ोर और तनावग्रस्त दिख रहे इस तेंदुए को अकेला छोड़ दिया जाना चाहिए।