MP Two Goods Trains Collided Latest News Updates

MP में दो ट्रेनों में भीषण टक्कर, VIDEO; ट्रैक तोड़ते हुए एक-दूसरे के ऊपर चढ़े डिब्बे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए, आग लगी

 MP Two Goods Trains Collided

MP Two Goods Trains Collided

MP Two Goods Trains Collided: मध्य प्रदेश के शहडोल में सिंहपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक दो मालगाड़ियों में भीषण टक्कर हुई है। टक्कर के बाद मालगाड़ियों के डिब्बे ट्रैक तोड़ते हुए एक-दूसरे के ऊपर चढ़ गए। जबकि कुछ डिब्बे इधर-उधर पलट गए। मालगाड़ियों के इंजन सहित डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं। साथ ही इंजन और कुछ डिब्बों में आग भी लग गई। वहीं इस हादसे में कुछ रेलकर्मियों को नुकसान पहुंचने की भी खबर है। हालांकि, घायलों या हताहतों को लेकर अभी स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है।

 MP Two Goods Trains Collided
 MP Two Goods Trains Collided

फिलहाल, मौके पर रेलवे के अधिकारी पहुंचे हुए हैं और उनकी निगरानी में राहत-बचाव कार्य चल रहा है। हादसे के बाद मालगाड़ियों के बिखरे डिब्बों ने रेलवे ट्रैक को बाधित कर दिया है। रेलवे की टीमें ट्रक बहाली के कार्य में जुटी हुईं हैं। ट्रैक बहाली तक इस रुट से गुजरने वाली कई ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनें रोकी जा रही हैं। जहां ऐसे में यात्री ट्रेनों के यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

 MP Two Goods Trains Collided
 MP Two Goods Trains Collided

लोडेड थे मालगाड़ियों के डिब्बे

जिन मालगाड़ियों में टक्कर हुई है। वह लोडेड थीं। हादसे में जो तस्वीरें सामने आई हैं। उनमें बिखरे पड़े डिब्बे कोयले से भरे हुए नजर आ रहे हैं। ट्रैक पर कोयला फैला पड़ा हुआ है। ऐसे में ट्रैक बहाली में काफी समय लग सकता है। रेलवे की टीम के लिए ट्रैक बहाली का काम जद्दोजहद भरा हो गया है।

 MP Two Goods Trains Collided
 MP Two Goods Trains Collided

वीडियो (एएनआई के हवाले से)

 

यह भी पढ़ें-  लाश खाते हैं यहां के लोग; मरने के बाद अपनों को जलाते या दफनाते नहीं, बना लेते हैं पेट का खाना, इतना वीभत्स अंतिम संस्कार क्यों?