अमित शाह की रैली से लौट रहे 15 लोगों की मौत, 50 से ज्यादा घायल; एमपी में बेकाबू ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मारी, सड़क किनारे खड़ी थीं
MP Truck Hit 3 Buses
MP Truck Hit 3 Buses: मध्य प्रदेश के सीधी जिले में शुक्रवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां एक बेकाबू ट्रक ने 3 बसों को टक्कर मारी है। इस हादसे में अबतक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। पहले मरने वालों की संख्या कम थी लेकिन बाद में बढ़ती चली गई। इसके साथ ही हादसे में 50 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है।
आशंका है कि, मरने वालों की संख्या आगे बढ़ सकती है। इधर, सूबे के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने हादसे का संज्ञान लिया है और गहरा दुख जताया है। सीएम शिवराज ने हादसास्थल का जायजा भी लिया है और अस्पताल में भर्ती घायलों से मिलने भी पहुंचे हैं। सीएम ने प्रशानिक अधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि वे पीड़ितों की तत्काल हर संभव सहायता करें। सीएम ने डॉक्टरों से भी घायलों का उचित इलाज करने की बात कही है।
अमित शाह की रैली से लौट रहे थे, ट्रक का टायर फटा
मिली जानकारी यह हादसा ट्रक के टायर फटने से हुआ। टायर फटते ही ट्रक सड़क किनारे खड़ीं इन तीन बसों में जा घुसा और जोरदार टक्कर मारी। ट्रक की टक्कर इतनी तेज थी बसें पलट गईं और उनके चीथड़े उड़ गए। बताया जाता है कि, बसों में सवार लोग अमित शाह की रैली में शामिल होकर लौट रहे थे। बसें थोड़ी देर के लिए सड़क किनारे रुकी हुईं थीं।
10 लाख रुपए राहत राशि का ऐलान
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, सीधी जिले में सड़क दुर्घटना में मरने वालों के परिवारों को 10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2 लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 1 लाख रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी। मृतकों के परिजनों को योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी।