MP Sanjay Raut's verbal attack on BJP
BREAKING
पंजाब में प्रशासनिक फेरबदल; सरकार ने इन IAS-PCS अफसरों को सौंपी नई जिम्मेदारी, यहां पर एक नजर में देखिए पूरी लिस्ट अचानक मौत का फिर एक मंजर.. VIDEO; पत्नी के साथ डांस कर रहे व्यापारी पति की मौत, शादी की सिल्वर जुबली मना रहे थे दोनों हरियाणा में स्कूलों के समय में बदलाव; दुर्गा अष्टमी पर इस टाइम से खुलेंगे स्कूल, इतने बजे होगी छुट्टी, शिक्षा विभाग की अधिसूचना PM मोदी और मनोज कुमार की ये बहुत पुरानी तस्वीर वायरल; खुद प्रधानमंत्री ने शेयर की, बोले- महान अभिनेता के निधन से बहुत दुखी हूं दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन; शर्मीले छवि के थे, देशभक्ति फिल्मों के लिए जाने गए तो 'भारत कुमार' नाम मिला, इंडस्ट्री में शोक

कश्मीरी पंडितों की हत्या का राजनीतिक इस्तेमाल करती है BJP-संजय राउत

sanjay

MP Sanjay Raut's verbal attack on BJP

(MP Sanjay Raut's verbal attack on BJP) शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत ने भाजपा पर जुबानी वार करने का की मौका नहीं छोड़ते। बता दें कि संजय राउत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है। राउत ने कहा कि जब भी कोई कश्मीरी पंडित की हत्या होती है तो भाजपा उसका राजनीतिक इस्तेमाल करती है। सांसद ने कहा कि धारा 370 के हटने से भी कश्मीर के लोगों को कोई फायदा नहीं हुआ है।

खबरें और भी हैं....  एच3एन2 फ्लू वायरस फैल रहा तेजी से, एंटीबायोटिक का इस्तेमाल न करें, जल्द होंगे ठीक

धारा 370 हटने से नहीं हुआ कोई फायदा 
बता दें कि संजय राउत ने ये भी कहा कि कश्मीर में धरा 370 हटाए जाने के बाद भी कोई ख़ासा फायदा वहां पर नहीं हुआ। कश्मीरी पंडितों की अब भी वहां पर सरेआम हत्याएं की जा रही हैं। और भारतीय जनता पार्टी इस बात का पूरा राजनीतिक फायदा उठाती है. 

खालिस्तानी नारों पर केंद्र की भी जिम्मेदारी

संजय राउत ने इसी के साथ पंजाब में फिर से खालिस्तान के नारे लगने की घटना का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि खालिस्तानी नारे लगना देश के लिए ठीक नहीं है। राउत ने कहा कि इसमें केवल राज्य की ही नहीं बल्कि केंद्र की भी जिम्मेदारी है।

खबरें और भी हैं....मस्कुलर डिस्ट्रॉफी से पीडि़त बच्चे के उपचार के लिए मुख्यमंत्री ने दी वित्तीय सहायता

MP Sanjay Raut's verbal attack on BJP