अंबाला से बीजेपी सांसद रतन लाल कटारिया का निधन
MP Ratan Lal Kataria Passes Away
चंडीगढ़. MP Ratan Lal Kataria Passes Away: पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री और अंबाला से भाजपा सांसद रतन लाल कटारिया (MP Ratan Lal Kataria) का लंबी बीमारी के बाद आज वीरवार तड़के निधन हो गया. रतन लाल कटारिया पिछले कई दिनों से चंडीगढ़ स्थित पीजीआई अस्पताल (PGI Hospital) में भर्ती थे.
कल बुधवार को उनसे मिलने हरियाणा बीजेपी के प्रभारी बिप्लब देव भी गए थे. कटारिया पिछले 50 सालों से आरएसएस के स्वयंसेवक के रूप में जाने जाते रहे हैं और हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं.
जानकारी के मुताबिक रतन लाल कटारिया का जन्म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ. उनके एक बेटी और दो बेटे हैं. उन्होंने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय (Kurukshetra University) से बीए ऑनर्स और राजनीतिज्ञ विज्ञान में मास्टर डिग्री के साथ-साथ एलएलबी भी की थी.
1. श्री रतन लाल कटारिया
2. पत्नी: श्रीमति Banto kataria
3. जन्म 19 दिसंबर 1951 को हरियाणा के यमुनानगर जिले के संधली गाँव में हुआ।
4. पिता : श्री ज्योति राम, माता स्व: श्रीमती परिवार देवी
5. बच्चे : पुत्र-1 पुत्री-2
6. शिक्षा: B.A (H), M.A. in Pol. Science and LL.B. from Kurukshetra University
7. 50 वर्षों से आरएसएस के स्वयंसेवक है व् हरिजन कल्याण निगम के अध्यक्ष और गुरु रविदास सभा के अध्यक्ष रह चुके है l
8. वह 1999 में 13वीं लोकसभा और फिर 2014 में 16वीं लोकसभा और 2019 में 17वीं लोकसभा के दौरान अंबाला लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने।[3]
9. मई 2019 में केंद्रीय जल शक्ति व् सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्री भारत सरकार रहे l
10. 2000 से 2003 तक भारतीय जनता पार्टी, हरियाणा के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया और अक्टूबर 2000 में पार्टी की अपनी पत्रिका भजपा की बात शुरू की।
11. 1987 में रादौर विधानसभा से विधायक रहे l
12. रिवेन्यू मिनिस्टर हरियाणा सरकार रहे l
13. 1996 चेयरमैन वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रहे l
14. 13 वर्ष की आयु में बाल कलाकार के रूप में प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी से सम्मानित हुए l
यह पढ़ें:
हरियाणा सरकार ने अभी अभी किये इन HCS अधिकारीयों के तबादले, देखिये किसे कहाँ भेजा
जिला कारागार करनाल में स्पेशल लोक अदालत का आयोजन और कैदियों की सुनी समस्याएं