MP Metro में ग्रेजुएट्स और 12वीं पास के लिए कई पदों पर निकली वैकेंसी, देखें आवेदन करने के लिए आखिरी तारीख कौन सी है ?
MP Metro Recruitment 2023 Check The Apply Details Here
MP Metro Recruitment 2023 : मध्य प्रदेश मेट्रो की तरफ से हाल ही ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती जारी की गई है। इस भर्ती के तहत 88 पदो पर भर्ती जारी की गई है। अगर आप भी अपने आप को mp metro का हिस्सा बनाना चाहते है तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आप भी इन 88 पदो के लिए अपनी योग्यता सही समझते है तो इसके लिए आवेदन करने के लिए 31 अगस्त से पहले आवेदन करना होगा। इसके लिए आपको दिए गए लिंक पर https://www.mpmetrorail.com/ जाना होगा और अपनी योग्यता देखनी होगी।
इन पदों पर निकाली वैकेंसी
सुपरवाइजर (आपरेश्न)- 26 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से कोई एक
इंजिनीयरिंग में स्नातक या डिप्लोमा
बीएससी आनर्स (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
बीएससी (फिजिक्स/केमेस्ट्री/ मैथ्स)
सुपरवाइजर (सिगनलिंग एंड टेलीकाम)- 07 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से एक में 3साल का इंजीनियर डिप्लोमा
इलेक्ट्रीकल
इलेक्ट्रानिक्स
मैकेनिकल
मैंटेनर- 10 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रानिक्स मशीन
फिटर
सुपरवाइजर (Evaluation and Management) - 08 पद
सैलेरी 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इन तीनों में से एक में 3 साल का इंजीनियर डिप्लोमा
इलेक्ट्रीकल
इलेक्ट्रानिक्स
मैकेनिकल
मैंटेनर Evaluation and Management - 09 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और इनमें से कोई एक में आईटीआई
इलेक्ट्रीशियन
इलेक्ट्रानिक्स मशीन
सुपरवाइजर (ट्रेक) - 02 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (ट्रेक) - 15 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
सुपरवाइजर (वर्क्स) - 02 पद
सैलेरी- 33 हजार से 1 लाख रुपये
शैक्षणिक योग्यता- सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा
मैंटेनर (वर्क्स) - 03 पद
सैलेरी- 20 हजार से 60 हजार
शैक्षणिक योग्यता- 12वीं और आईटीआई
स्टोर (असिस्टेंट स्टोर)- 02 पद
सैलेरी- 25 हजार से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- इंजीनियरिंग में डिग्री
एचआर (असिस्टेंट ह्यूमन रिसाेर्स)- 02 पद
सैलेरी- 25 से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन
अकाउंट (असिस्टेंट फाईनेंस) - 02 पद
सैलेरी - 25 से 80 हजार रुपये
शैक्षणिक योग्यता- मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीकाम
आवेदन के लिए शुल्क
इन पदों पर आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के आवेदकों को 590 रुपये देना होंगे, जबकि SC, ST और EWS वर्ग के आवेदकों को 295 रुपये देना होंगे। इन सभी पदों पर कांट्रेट बेसिस पर भर्ती की जाएगी। साथ ही भर्ती के दौरान निर्धारित आरक्षण का लाभ दिया जाएगा।
कैसी होगी भर्ती प्रकिया?
इन पदों पर भर्ती के लिए कम्प्यूटर बेस्ट परीक्षा आयोजित होगी। जिसमें 120 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाएंगे।
प्रश्न पत्र हिंदी और इंग्लिश भाषा में होगा
न्यूनतम क्वालीफाई मार्क्स
जनरल - 40 प्रतिशत
OBC (NCL), SC, EWS- 30 प्रतिशत
ST- 25 प्रतिशत
आवेदन और अधिक जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लीक करें https://www.mpmetrorail.com/