MP High Court Judge Lawyer Hot Debate: बदतमीजी करोगे, जेल भेज दूंगा... मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में जज और वकील की तीखी बहस

बदतमीजी करोगे, जेल भेज दूंगा, सारी वकालत खत्म हो जाएगी; हाईकोर्ट में वकील की बहस सुन जज का चढ़ा पारा, बागेश्वर सरकार के खिलाफ याचिका लेकर आया था

MP High Court Judge Lawyer Hot Debate

MP High Court Judge Lawyer Hot Debate

MP High Court Judge Lawyer Hot Debate: इन दिनों इंटरनेट पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (Madhya Pradesh Highcourt Video) का एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है। वीडियो में हाईकोर्ट के जज विवेक अग्रवाल और एक वकील में तीखी बहस होती देखी जा रही है। जज विवेक अग्रवाल बार-बार वकील को तहजीब से पेश आने के लिए वार्न कर रहे हैं। दरअसल, वकील की बहस सुन जज विवेक अग्रवाल का पारा चढ़ जाता है। वकील जिस तरीके से बहस कर रहा होता है। वह बहस तरीके में नहीं होती। वकील को तमीज सिखाते हुए जज विवेक अग्रवाल कहते हैं कि अगर जेल भेज दिया तो बदतमीजी से बात करना भूल जाओगे। सारी वकालत खत्म हो जाएगी। आपको ये तक नहीं पता कि हाईकोर्ट में बहस कैसे की जाती है? आपको बतादें कि, जज विवेक अग्रवाल ने वकील की याचिका को भी रद्द कर दिया।

बागेश्वर सरकार के खिलाफ याचिका लेकर आया था

दरअसल, बागेश्वर सरकार पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा के खिलाफ वकील हाईकोर्ट में याचिका लेकर पहुंचा था। वकील ने धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की कथा को रोकने के लिए याचिका लगाई थी। वकील का कहना था कि, पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री बालाघाट में आदिवासी समाज के पूजा स्थान पर कथा कर रहे हैं। जिससे उस स्थान से जुड़ीं आदिवासी समाज की मान्यताओं और आस्था को ठेस पहुंच रही है। अपमान हो रहा है। जहां वकील की इस दलील पर जब जज विवेक अग्रवाल ने पूछा कि कैसे किसी के कथा करने से किसी की मान्यताओं का हनन हो सकता है? और ये बताइए कि आदिवासी समाज की उस स्थान से जुड़ीं मान्यताएं क्या हैं? बतादें कि, जज के सवाल का वकील ढंग से कोई जवाब नहीं दे पाया और ऊपर से अपनी बेतुकी बहस शुरू कर दी। जिससे जज विवेक अग्रवाल को भयंकर गुस्सा आ गया और उन्होंने वकील की सारी अक्ल मौके पर ठिकाने लगा दी।

बदतमीजी करना भूल जाओगे सारी, TRP लेना चाहते हो

वकील को फटकार लगाते हुए विवेक अग्रवाल ने कहा कि अगर उल्टी-सीधी बहस की तो सीधे जेल भेजेंगे। किसने भेजा है यहां... माइंड यूं, सारी वकालत खत्म हो जाएगी। जज विवेक अग्रवाल ने कहा कि सही तरीके से बहस कीजिए. इस बीच जज विवेक अग्रवाल ने वकील के खिलाफ कंटेम्प्ट ऑफ कोर्ट का नोटिस जारी करने का आदेश भी दिया। अग्रवाल ने वकील से कहा कि, आपको सीधा जेल भेजेंगे। आपको हाईकोर्ट में बहस करने का तरीका मालूम नहीं है। जज विवेक अग्रवाल ने वकील से आगे कहा कि, बदतमीजी करना भूल जाओगे। आपने यह सोच लिया है कि बदतमीजी करके टीआरपी बटोर लोगे लेकिन यह भूल गए हो कि हम सीधा जेल भेज देंगे और तब सारी वकालत बंद हो जाएगी। जज विवेक अग्रवाल ने कहा कि आप लोगों को सीखा कर भेजा जाता है कि जाकर बदतमीजी करो। फिलहाल वकील को आखिर में माफी मांगनी पड़ी।

यहां वीडियो देखिए

 

 

यह भी पढ़ें-  हाईकोर्ट के जज का रौद्र रूप, VIDEO; बुलडोजर चलाने पर पुलिस को जमकर खींचा, कोर्ट की इस कार्यवाही को बार-बार देख रहे लोग

 

यह भी पढ़ें- चपरासी बनने के लायक नहीं हो तुम...; हाईकोर्ट में डिप्टी डायरेक्टर को जज ने लताड़कर रख दिया, अधिकारी की घिग्गी बंध गई