Shivraj Chauhan| मैं मांगने से पहले मरना पसंद करूंगा...; विदाई ले रहे MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने ये क्या कह दिया?

मैं मांगने से पहले मरना पसंद करूंगा...; विदाई ले रहे MP के पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान ने ये क्या कह दिया? महिलाएं लिपटकर रो रहीं VIDEO

MP Ex CM Shivraj Singh Chauhan Latest News Update

MP Ex CM Shivraj Singh Chauhan Latest News Update

Shivraj Singh Chauhan News: मध्य प्रदेश की कमान अब शिवराज सिंह चौहान के हाथ में नहीं रही। एमपी के नए सीएम मोहन यादव अब राज्य की कमान संभालेंगे। बीते सोमवार को ही मोहन यादव का नाम बीजेपी ने सीएम के लिए ऐलान किया था। वहीं शिवराज सिंह चौहान ने राज्यपाल को सीएम पद से इस्तीफा सौंपने के बाद आज विदाई भी ले ली है। इस दौरान शिवराज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और एक बड़ा और अटपटा सा बयान दे डाला। शिवराज के इस बयान को लेकर यह माना जाने लगा कि 'मामा' सीएम न बन पाने से अंदर ही अंदर टूट गए हैं। लेकिन वे बाहर से यह बात जाहिर नहीं होने दे रहे।

दरअसल, मध्य प्रदेश में बीजेपी की जीत के बाद दिल्ली नहीं जाने पर शिवराज सिंह चौहान बयान दे रहे थे। शिवराज ने कहा कि, एक बात मैं विनम्रता के साथ कहता हूं कि अपने लिए कुछ मांगने से बेहतर मैं मरना पसंद करूंगा। इसलिए मैंने कहा था कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा..। शिवराज ने कहा कि, आज जब मैं विदाई ले रहा हूं, तो मेरा मन आनंद और संतोष से भरा हुआ है...मेरे मन में एक संतोष का भाव है। मुझे पूरा विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री मोहन यादव के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार तेजी से चल रहे कामों को पूरा करेगी; मैं सदैव उनको सहयोग करता रहूंगा।

शिवराज ने आगे कहा कि, आज दो चीजों का उल्लेख मैं और करूंगा...एक महिला सशक्तिकरण, जो मेरे लिए कभी भी वोट प्राप्ति का जरिया नहीं रहा और दूसरा किसान कल्याण। लाखों कार्यकर्ताओं के परिश्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आशीर्वाद तथा लोकप्रियता और केंद्र व राज्य की कल्याणकारी योजनाओं के कारण, जिसमें लाड़ली बहना योजना का योगदान महत्वपूर्ण रहा, मध्य प्रदेश में बीजेपी की फिर से सरकार बनी। शिवराज ने कहा कि, मैंने सदैव कर्तव्य भाव से कार्य किये, मन में कभी किसी के प्रति कोई दुर्भावना नहीं रही। इतने लम्बे कार्यकाल में मेरे किसी फैसले या कार्य से जनता, सहयोगियों या साथियों को कोई कष्ट हुआ हो, तो मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

बहनों के लिए मेरा प्यार सदैव रहेगा

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, मुख्यमंत्री रहते हुए भी जनता से मेरे रिश्ते कभी मुख्यमंत्री और जनता के नहीं रहे, परिवार के रिश्ते रहे हैं... मामा का रिश्ता 'प्यार का रिश्ता है' और भैया का रिश्ता 'विश्वास का रिश्ता है'... जब तक मेरी सांसें चलेंगी मैं प्यार और विश्वास के रिश्ते को टूटने नहीं दूंगा। बहनों के प्यार के लिए मैं उन्हें प्रणाम करता हूं... भाई-बहन का रिश्ता सदैव रहेगा।

मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें नए सीएम

शिवराज सिंह चौहान ने नए सीएम मोहन यादव से प्रतिदिन पौधरोपण करने देने की अपील की है। शिवराज ने कहा कि, मैंने मुख्यमंत्री मोहन यादव से एक आग्रह किया है कि मुझे प्रतिदिन पौधरोपण करने दें और उसके लिए मुझे जगह मिलती रहे।

बीजेपी में मिशन तय करता है, हम कहां रहेंगे?

शिवराज सिंह चौहान ने आगे की अपनी भूमिका को लेकर कहा कि, भारतीय जनता पार्टी में एक मिशन है, एक बड़े मिशन के लिए हम भारतीय जनता पार्टी का काम करते हैं और मिशन तय करता है कि हम कहां रहेंगे.. बीजेपी में हर कार्यकर्ता के लिए कोई न कोई काम है। पार्टी जो भी काम देगी, वो मैं करूंगा। काम कभी समाप्त नहीं होता... विकास का एक चरण पूरा होता है, तो दूसरा चरण प्रारंभ होता है। विकास की यात्रा अनंत है...

शिवराज से महिलाएं लिपटकर रो रहीं

इधर शिवराज सिंह चौहान की सीएम पद से विदाई को लेकर लाड़ली बहनें खूब रो रहीं हैं। शिवराज सिंह चौहान से लिपटकर रोते हुए लाड़ली बहनों का कहना है कि भैया हमने आपको वोट दिया था, हम आपको नहीं छोड़ेंगे... लाड़ली बहनों के इस प्यार को देख शिवराज सिंह चौहान भी भावुक हो गए... वीडियो देखिये