MP Cabinet Expansion| मध्य प्रदेश में कौन-कौन बना मंत्री; मंत्रिमंडल विस्तार में इन 28 विधायकों की लगी लॉटरी, पूरी लिस्ट देखिए

मध्य प्रदेश में कौन-कौन बना मंत्री; मंत्रिमंडल विस्तार में इन 28 विधायकों की लगी लॉटरी, पुराने चेहरे भी शामिल, पूरी लिस्ट यहां देखिए

MP Cabinet Expansion These MLAs Take Oath As Ministers Full List

MP Cabinet Expansion These MLAs Take Oath As Ministers Full List

Madhya Pradesh Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश के नए सीएम मोहन यादव ने पहले ही सत्ता संभाल ली थी। वहीं अब मोहन यादव के मंत्रिमंडल का विस्तार भी हो गया है। मध्य प्रदेश को नए मंत्री मिल गए हैं। कैलाश विजयवर्गीय और प्रह्लाद पटेल समेत 28 विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली है। इन 28 विधायकों में 18 कैबिनेट मंत्री, 6 राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) और चार राज्य मंत्री बने हैं। राज्यपाल ने सभी विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। राजभवन में आयोजित मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत बीजेपी के कई सीनियर नेता मौजूद रहे। बताया जाता है कि, पार्टी हाईकमान ने शपथ ग्रहण में सभी मौजूदा विधायकों को मौजूद रहने को कहा था।

मंत्रिमंडल में कई सीनियर नेताओं को नहीं किया गया शामिल

बता दें कि, मंत्रिमंडल विस्तार से पहले सीएम मोहन यादव ने राज्यपाल से मुलाकात की थी और उन्हें मंत्री बनने वाले विधायकों की लिस्ट सौंपी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, मंत्री बनने वाले विधायकों को फोन कर मंत्री बनने की जानकारी दी गई थी। फिलहाल कई सीनियर नेताओं को मंत्री नहीं बनाया गया है। मंत्री नहीं बनने वालों में कई वे नेता शामिल हैं जो पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल में शामिल थे। ऐसे में शिवराज खेमे के भी कई नेता मंत्री नहीं बन पाये हैं। वहीं सिंधिया खेमे के कुछ खास चेहरों को मंत्री पद पर जगह मिलती दिखी है।

कैबिनेट मंत्री के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ

सबसे पहले कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, राकेश सिंह, करण सिंह वर्मा, उदय प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली। दूसरी बार में कुंवर विजय शाह, तुलसीराम सिलावट, एंदल सिंह कंसाना, निर्मला भूरिया, गोविंद सिंह राजपूत, विश्वास सारंग ने कैबिनट मंत्री की शपथ ली। नारायण सिंह कुशवाह, नागर सिंह चौहान, चैतन्य कश्यप, इंदर सिंह परमार, राकेश शुक्ला, प्रद्युम्न सिंह तोमर ने शपथ ली।

MP Cabinet Expansion These MLAs Take Oath As Ministers Full List
MP Cabinet Expansion These MLAs Take Oath As Ministers Full List

 

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ

राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार ) के रुप में कृष्णा गौर, धर्मेंद्र लोधी, दिलीप जायसवाल, गौतम टेटवाल, लेखन पटेल और नारायण पवार ने शपथ ली। कृष्णा गौर गोविंदपुरा विधानसभा सीट से विधायक हैं। वहीं, पूर्व सीएम बाबूलाल गौर की की बहू हैं। कृष्णा गौर पहली बार मंत्री बनी हैं। वह गोविंदपुरा से दूसरी बार विधायक बनी हैं।

राज्यमंत्री के रुप में इन विधायकों ने ली शपथ

राज्य मंत्री के रुप में राधा सिंह, प्रतिमा बागरी, दिलीप अहिरवार और नरेन्द्र शिवाजी पटेल को मंत्री पद की शपथ दिलाई गई। मंत्री बनने वाले सभी विधायकों को सीएम और राज्यपाल ने बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं।

BJP ने मध्य प्रदेश में 163 सीटें जीतीं

बीजेपी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव -2023 में बंपर जीत दर्ज की है। पार्टी को 230 विधानसभा सीटों में से 163 सीटों पर जीत मिली है। मध्य प्रदेश में बीजेपी ने इस बार अपने 7 सांसद भी चुनाव मैदान में उतारे थे। चुनाव में बीजेपी के 5 सांसद जीते और 2 हार गए।