बहता खून, थमी पड़ीं सांसें: MP में भीषण हादसे का भयानक मंजर, बस और कार की जबरदस्त टक्कर में पिस गए लोग, 11 की दर्दनाक मौत
MP Bus Car Accident 11 Die
MP Bus Car Accident 11 Die : मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) से भी आएदिन भयंकर सड़क हादसे (Road Accidents) सामने आ रहे हैं| अब यहां एक और बड़ा सड़क हादसा हुआ है| एमपी के बैतूल जिले के झल्लार में एक बस और एक कार में जबरदस्त टक्कर (Bus Car Accident in Betul) हुई है| इस हादसे में 11 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है| मरने वालों में सभी कार सवार बताए जा रहे हैं| बताया जाता है कि, कार में कुल 11 लोग सवार थे| बतादें कि, इस हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रशानिक टीमें पहुंच गई थीं| जिनके द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया|
कार के परखच्चे उड़े, पिस गए लोग
बस और कार में टक्कर इतनी भीषण थी कि जहां कार के परखच्चे उड़ गए तो वहीं कार में सवार आगे बैठे लोग पिस गए| यह हादसा बीती रात करीब 2 बजे के आसपास हुआ| जिस बस के साथ कार टकराई वह खाली थी| मिली जानकारी के अनुसार, सभी मृतक महाराष्ट्र से लौट रहे थे| इधर इस हादसे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक व्यक्त किया है और साथ ही मृतकों के लिए राहत राशि का ऐलान किया है|
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बैतूल जिले के झल्लार में भीषण सड़क दुर्घटना का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति की प्रार्थना करता हूँ। दुःख की इस घड़ी में मैं शोकाकुल परिवार के साथ हूं। इसके साथ ही मध्य प्रदेश सरकार भीषण सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को रु.2-2 लाख रूपए की सहायता राशि देगी।
पीएम मोदी ने भी दुःख जताया
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मध्य प्रदेश के बैतूल में हुए इस हादसे पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा भी की है|