खुजली से बेचैन BJP के मंत्री का VIDEO; विकास यात्रा में किसी ने शरारत कर दी, कपड़े उतारने पड़े, कार्यक्रम के बीच 'नहाने' बैठे
![MP BJP Minister Itching Video](https://www.arthparkash.com/uploads/MP-BJP-Minister-Itching-Vid.gif)
MP BJP Minister Itching Video
MP BJP Minister Itching Video: शरीर में खुजली को ज्यादा देर तक बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है। खुजली होने पर कोई व्यक्ति थोड़ी देर तो खुजला लेता है लेकिन इसके बाद उसकी बेचैनी बढ़ जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ मध्य प्रदेश में बीजेपी के एक मंत्री के साथ।
दरअसल, बीजेपी की विकास यात्रा के दौरान मंत्री के साथ अचानक अजीबोगरीब स्थिति पैदा हो गई। मंत्री को अचानक से खुजली होने लगी और थोड़ी देर में इस खुजली ने उन्हें बेहाल कर दिया। मंत्री के पूरे शरीर में खुजली फैल गई। आलम यह रहा है कि, मंत्री को कार्यक्रम के बीच ही कपड़े उतारने पड़े और अपना पूरा शारीर साबुन-पानी से धोना पड़ा। मंत्री का वीडियो भी सामने आया है। जो कि सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मंत्री का नाम बृजेंद्र सिंह बताया जाता है.
विकास यात्रा में किसी ने शरारत कर दी
बताते हैं कि, बृजेंद्र सिंह मध्य प्रदेश की बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री हैं व मुंगावली से विधायक हैं। प्रदेश में बीजेपी की विकास यात्रा के तहत राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह अपने विधानसभा क्षेत्र में जनसम्पर्क कर रहे थे। लोगों से मिल रहे थे उन्हें सरकार की योजनाएं और उपलब्धियां बता रहे थे। बताया जाता है कि, इसी दौरान किसी ने उनके साथ शरारत कर दी। मंत्री बृजेंद्र सिंह के किसी ने जंगली करेंच लगा दी। जिसके संपर्क से शरीर में खुजली होने लगती है।
मंत्री को कपड़े उतारने पड़े
फिलहाल, शुरुवात में मंत्री बृजेंद्र सिंह को हल्की खुजली हुई। जिसे वह खुजलाते रहे। लेकिन कुछ मिनटों में यह खुजली तेजी से बढ़ गई और मंत्री बृजेंद्र सिंह को बेहाल कर दिया। खुजली को सहन न कर पाने के चलते मंत्री बृजेंद्र सिंह को कपड़े उतारने पड़े और अपने शरीर को धोना पड़ा।