BJP ने MP चुनाव के लिए 92 उम्मीदवार घोषित किए; जारी की 5वीं लिस्ट, देखिए किसे कहां से मिला टिकट
MP Assembly Election BJP Candidates PM Modi Update
MP Election BJP Candidates: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की अब पांचवीं लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में कुल 92 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्र से चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकेंगे। बीजेपी अब तक मध्य प्रदेश की कुल 230 विधानसभा सीटों में से 228 सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है। अब बस दो सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान होना बाकी है। बता दें कि, बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 39, दूसरी लिस्ट में 39 तीसरी में 1 और चौथी लिस्ट में 57 उम्मीदवारों का ऐलान किया था।
मध्य प्रदेश में है बीजेपी की सरकार
मध्य प्रदेश में पिछला विधानसभा चुनाव साल 2018 में हुआ था। जिसमें कांग्रेस ने 41.5 प्रतिशत वोट शेयर के साथ 114 सीटें जीतीं थीं और मजबूत बहुमत से अपनी सरकार बनाई थी। वहीं बीजेपी 109 सीटें जीतने के साथ दूसरे नंबर पर रही थी। हालांकि, बीजेपी का वोट शेयर कांग्रेस से ज्यादा था। बीजेपी का वोट शेयर 41.6 फीसदी रहा। खैर मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाई और साल 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के विद्रोह के बाद गिर गई। ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस के अलग होने के बाद सिंधिया के नेतृत्व वाले एक गुट के कुछ विधायकों के कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया और अपना समर्थन खींच लिया। जिसके बाद कांग्रेस ने बहुमत खो दिया और सरकार गिर गई। वहीं उक्त विधायकों के बीजेपी में शामिल होने और समर्थन देने से राज्य में बीजेपी की सरकार बनी और शिवराज सिंह चौहान दोबारा मुख्यमंत्री बने।