आपके तो मजे लग गए: बड़ा फायदा, सितंबर में इस तारीख को देश के किसी भी सिनेमाघर में देखिये फिल्म, पैसे नहीं...
Movie Ticket Price on National Cinema Day
Movie Ticket Price on National Cinema Day : अगर आप सिनेमाघर में बैठकर फिल्में देखने के शौकीन हैं तो फिर आप सितंबर महीने को अपने लिए मजेदार मानिये| क्योंकि इस महीने में आपके मजे लगने वाले हैं| यह जो खबर यह खास आपके लिए ही है| बतादें कि, सितंबर महीने की 16 तारीख को अगर आप देश के किसी भी सिनेमाघर में फिल्म देखने जाते हैं तो आपके पैसे नहीं के बराबर लगेंगे|
दरअसल, मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन भारत (MAI) 16 सितंबर को देश में 'राष्ट्रीय सिनेमा दिवस' मना रहा है| जहां ऐसे ख़ास मौके पर मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ने यह फैसला लिया है और ऐलान किया है कि 16 सितंबर की तारीख में देश भर के सिनेमाघरों में मात्र 75 रुपये की फिल्म टिकट होगी|
मसलन, देश भर के सिनेमाघर जैसे पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, कार्निवल, मिराज और सिटीप्राइड, एशियन, मुक्ता ए2, मूवीटाइम, वेव, एम2के और डेलाइट इत्यादि 'राष्ट्रीय सिनेमा दिवस' के उपलक्ष्य में 75 रुपये में टिकट बेचेंगे। बतादें कि, देश भर के सिनेमाघरों की लगभग 4,000 स्क्रीन हैं| जिनपर फिल्में रिलीज होती हैं| बताया जाता है कि, यह 75 रुपये का टिकट प्रस्ताव सभी सिनेमाघरों और उन सभी फिल्मों पर लागू होगा जो उस सप्ताह के दौरान सिनेमाघरों में रीलीज होंगी।
जानकारी के मुताबिक, एक बयान में कहा गया कि यह उन फिल्म देखने वालों के लिए एक निमंत्रण है, जो अभी तक अपने पास के सिनेमा में तक नहीं गए| लेकिन वह जाने का शौक रखते हैं| मगर टिकट के पैसों को देखकर पीछे कदम घसीट लेते हैं| ‘राष्ट्रीय सिनेमा दिवस (National Cinema Day) सभी उम्र के दर्शकों को फिल्मों में एक दिन का आनंद दिलाएगा|
देखें Multiplex Association Of India का ऐलान पत्र
National Cinema Day will be held at more than 4000 participating screens and will include cinema screens of PVR, INOX, CINEPOLIS, CARNIVAL, MIRAJ, CITYPRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, M2K, DELITE and many others. pic.twitter.com/nVpM5neXd1
— Multiplex Association Of India (@MAofIndia) September 2, 2022