अज्ञात कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की इलाज दौरान मौत
अज्ञात कार की चपेट में आने से मोटरसाइकिल चालक की इलाज दौरान मौत
डेराबस्सी,
डेराबस्सी बरवाला मार्ग पर पड़ते गाँव भगवान पुर में एक कार की टक्कर से मोटरसाईकल चालक युवक की मौत हो गई। कार चालक मौके से फ़रार हो गया। जिसके ख़िलाफ़ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मृतक नौजवान की पहचान सुभाष पुत्र ओम प्रकाश निवासी गाँव भगवानपुर के तौर पर हुई है।
प्राप्त जानकारी अनुसार मामला शुक्रवार शाम करीब 5.30 बजे का है। मृतक के चाचा चन्दरपाल ने बताया कि उसका भतीजा सुभाष गाँव भगवानपुुर से डेराबस्सी के लिए मोटरसाईकल पर निकला था। जब वह इंड स्विफ़ट कंपनी के पास पहुंचा तो सामने से एक सफ़ेद रंग की कार ने उसके मोटरसाईकल को टक्कर मार दी। इस दौरान उसका भतीजा गंभीर घायल हो गया। उसे गवर्नमैंट अस्पताल सैक्टर 32 चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया जहाँ उसकी इलाज दौरान मौत हो गई। मामले के केस इंचार्ज बलवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात फ़रार कार चालक ख़िलाफ़ आइपीसी की धारा 279 और 304 ए के अंतर्गत मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद वारिसों के हवाले कर दिया।