कलयुगी बेटे की करतूत! प्रेमिका से शादी का विरोध करने पर मां की गला घोंटकर हत्या
The handiwork of a Kalyugi Son
The handiwork of a Kalyugi Son: बागपत के बड़ौत में गुरुवार सुबह एक युवक ने मामूली कहासुनी(small talk) के बाद अपनी मां की बेल्ट से गला घोटकर हत्या(strangulation) कर दी. इतना ही नहीं मां को बचाने आए पिता पर भी युवक ने हमला कर दिया. किसी तरह पिता ने अपनी जान बचाई(father saved his life). वहीं, वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. जानकारी के मुताबिक, पिता ने इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव् को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया(sent for postmortem) है और जांच शुरू कर दी है.
बागपत के सीओ युवराज सिंह ने बताया कि हत्या का मामला बड़ौत कोतवाली क्षेत्र की आवास विकास कॉलोनी का है. यहां गुरुवार सुबह महिला के पति जितेंन्द्र सोलंकी ने पुलिस को सूचना दी कि उनके बेटे रजत ने बेल्ट से गला घोंटकर अपनी मां की हत्या कर दी है. सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस और फॉरेंसिक विभाग की टीम ने जांच की. पुलिस ने आरोपी रजत को हिरासत में ले लिया और पूछताछ कर रही है. रजत के पिता जितेंन्द्र सोलंकी पेशे से वकील हैं.
बेटे का चल रहा था अफेयर / son was having an affair
एडवोकेट पिता जितेंद्र सोलंकी ने बताया कि परिवार में सब कुछ अच्छा चल रहा था. लेकिन, गुरुवार सुबह अचानक घर में उस वक्त सनसनी मच गई जब वकील साहब के बेटे रजत ने ही उनकी पत्नी मुनेश (49) की हत्या कर दी. मां की चीखपुकार सुनकर पति जितेंद्र सोलंकी कमरे में आए तो उन्होंने देखा कि बेटा रजत अपनी मां का गला घोंट कर हत्या कर रहा है. उन्होंने उसको रोकने की कोशिश की तो रजत ने उन पर भी हमला कर दिया. वह उनपर हमला कर वहां से फरार हो गया. जितेंद्र सोलंकी तुरंत अपनी पत्नी को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था. मगर, अभी वो पुलिस हिरासत में है.
जानकारी के मुताबिक, बेटे रजत का किसी लड़की के साथ अफेयर चल रहा था. वो उससे शादी करना चाहता था लेकिन, मां दूसरे समुदाय की लड़की से शादी करवाने को राजी नहीं थी. इसी के चलते बेटे ने मां का कत्ल कर दिया. हादसे से बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह पढ़ें:
वाह रे इश्क! यूपी में 47 साल का BJP नेता भगा ले गया सपा नेता की बेटी, FIR दर्ज; सदस्यता भी रद्द
अंधविश्वास! यूपी में पोते के जिंदा होने का दादी काे आया सपना, परिवार ने खोदी कब्र
ऑनलाइन परीक्षा में गड़बड़ी का मामला उजागर, यूपी STF ने 7 आरोपियों को किया अरेस्ट