जन्म देकर मां ने छोड़ा कलेजा का टुकड़ा, लोग अपनाने को तैयार
Newborn Baby Found Railway Station
हरिद्वार: Newborn Baby Found Railway Station: कहने को तो हरिद्वार धर्मनगरी है, यहां लोग गंगा स्नान कर पुण्य कमाने आते हैं, लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इसी हरिद्वार में रहकर पाप कर जाते हैं. ऐसा ही एक मामला सामने आया है. महज 8 दिन का मासूम सड़क किनारे मिला है. खास बात ये है कि उसे सड़क किनारे छोड़ तो दिया गया, लेकिन उसके पास दूध की बोतल रखी गई थी. अब पुलिस इस बच्चे के माता-पिता को खोज रही है तो वहीं अस्पताल में बच्चे को गोद लेने के लिए लोग चक्कर काट रहे हैं.
काली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक पर किसने छोड़ा 8 दिन का मासूम? हरिद्वार में आए दिन लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ रहती है. ऐसे में कई बार इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. जब छोटे-छोटे बच्चों को सड़क किनारे गंगा तट या रेलवे ट्रैक के किनारे छोड़ दिया जाता है. इस बार भी 14 अप्रैल को भी एक ऐसा ही मामला सामने आया, जब 8 दिन का मासूम काली मंदिर के पास भीमगोड़ा क्षेत्र में सड़क किनारे मिला.
रेलवे ट्रैक के पास से गुजर रहे लोगों को जैसे ही सड़क के किनारे मासूम बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, वो दौड़कर उसके पास गए. उन्होंने देखा कि एक मासूम बच्चा कपड़े में लिपटा वहां पड़ा है. उसके पास में ही दूध से भरी हुई बोतल भी रखी हुई थी. किसी ने उस बच्चे को प्लास्टिक के थैले के ऊपर रखा हुआ था.
होटल-धर्मशालाओं पर लगे CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस: जैसे ही लोगों को ये मालूम हुआ कि रेलवे ट्रैक के पास सड़क किनारे से एक बच्चा मिला है, वैसे ही आसपास के लोगों में ये जानने की उत्सुकता बढ़ गई कि आखिरकार बच्चा यहां आया कैसे? कुछ नेकी वाले लोग मासूम को अस्पताल लेकर गए. अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने नवजात का चेकअप किया और उसे पूरी तरह से स्वस्थ बताया है.
फिलहाल, पुलिस अब आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है. ताकि, इसका पता लगाया जा सके कि आखिरकार किसने इस बच्चे को रेलवे ट्रैक के किनारे छोड़ा. पुलिस का कहना है कि अभी बच्चा डॉक्टर की देखरेख में है. आगे का प्रोसेस क्या होगा? ये अभी तय नहीं है.
भीमगोड़ा क्षेत्र में आने वाली सभी सड़कों के किनारे लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. साथ ही होटल और धर्मशालाओं के कैमरे भी चेक किया जा रहे हैं. उम्मीद है कि जल्द ही मासूम बच्चे के माता-पिता या जिसने इसे यहां रखा है, उसे पकड़ लिया जाएगा.
-रितेश शाह, कोतवाली प्रभारी, हरिद्वार -
कई निसंतान लोग बच्चे को पाने की इच्छा लिए पहुंच रहे अस्पताल: उधर, 24 घंटे से ज्यादा समय बच्चे को अस्पताल में हो गए हैं, अभी तक उसके माता-पिता का पता नहीं चल पाया है, लेकिन उसे गोद लेने वालों की लाइन लग रही है. कई लोग डॉक्टर से संपर्क कर चुके हैं तो कई लोग हरिद्वार कोतवाली में भी बच्चे को गोद लेने की इच्छा से पहुंच रहे हैं. इस मासूम बच्चे को देखकर कई महिलाएं उसे गोद में खिलाने की इच्छा भी जता रही हैं.