जेडीयू पर मेहरबान हुई माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर
जेडीयू पर मेहरबान हुई माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर
चंदे के तौर पर जेडीयू के पार्टी कोष में आ चुके हैं 100 करोड़ रुपये
पटना (बिहार) : बिहार में नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पर माँ लक्ष्मी और भगवान कुबेर की की खूब कृपा हुई है। दरअसल, पार्टी ने दावा किया है की मात्र 15 दिनों में उनकी पार्टी को, जनता की तरफ से मिले चंदे से100 करोड़ की राशि जमा हो गयी है। यह डोनेशन एमाउंट जेडीयू के नेता और कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता ने अपनी इच्छा से दिया है जो नीतीश कुमार की लोकप्रियता को बताता है कि जनता के बीच आज भी जेडीयू और नीतीश कुमार कितना लोकप्रिय है। जब 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू को, तत्कालीन लोजपा के प्रत्याशियों के मैदान में उतारे जाने की वजह से जोरदार झटका लगा था और मात्र 43 सीट पाकर, जेडीयू एक छोटी पार्टी में सिमट गई थी। लेकिन उसके बाद से जेडीयू लगातार इस प्रयास में लगा हुआ है कि पार्टी को कैसे मजबूत किया जाये खास कर आर्थिक तौर पर भी पार्टी कैसे मजबूत हो, इसको भी खासा तवज्जो दिया जा रहा है। इसे देखते हुए जेडीयू ने स्वेच्छा से पार्टी के लोगों के साथ-साथ जनता से भी अपील की। कहा गया कि सभी मिल कर जेडीयू को चंदा से मदद करें। जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा का कहना हैं कि जेडीयू ने स्वेच्छा से लोगों से और अपनी पार्टी के नेता और कार्यकर्ता से अपील की थी जिसका इतना अच्छा परिणाम आएगा, यह उन्होंने सोचा भी नहीं सोचा था। फिलहाल, जो जानकारी है उसके मुताबिक चंदे के रूप में सौ करोड़ रुपए पार्टी कोष में आ चुके हैं। उमेश कुशवाहा ने दावे के साथ यह उम्मीद जाहिर की है कि मार्च महीने तक जेडीयू को लगभग 300 करोड़ रुपये तक की राशि चंदा के रूप में मिल जाएगी। उमेश कुशवाहा ने यह भी कहा है कि चंदा का संग्रहण पूरी तरह से पारदर्शी है और इसे जब हम चुनाव आयोग को देंगे, तो यह सार्वजनिक भी हो जाएगा और आम लोग भी इसे देख भी सकते हैं। मोटे तौर पर इसे एक बड़ी कामयाबी के रूप में देखा जा रहा है।
वरिष्ठ पत्रकार मुकेश कुमार सिंह