बिजनौर में हैवानियत: मां ने छह माह के बेटे को मार डाला, जिगर के टुकड़े को गोद में भी नहीं ले पाया पिता
बिजनौर में हैवानियत: मां ने छह माह के बेटे को मार डाला, जिगर के टुकड़े को गोद में भी नहीं ले पाया पि
Bijnor Crime News: नगीना (बिजनौर)। प्रेमी की खातिर एक महिला ने छह महीने के बेटे को नाले में जिंदा ही फेंकवा दिया। जिसमें डूब जाने की वजह से बच्चे की मौत हो गई। नाले में फेंक देने के बाद महिला ने बच्चे के अपहरण कर लिए जाने की झूठी कहानी रच डाली थी। लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी खंगाला तो खुलासा हो गया। सीसीटीवी में नौ साल की बालिका बच्चे को नाले में फेंकते हुए नजर आई। इस बालिका को कुछ दिन पहले ही महिला ने बच्चे की देखभाल के लिए रखा था। पुलिस ने बेटे की हत्या करने वाली महिला को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है। वहीं उसके प्रेमी की तलाश भी की जा रही है।
बुधवार की रात करीब 9 बजे नगर के मोहल्ला लुहारी सराय में शोर मचा कि आसिफ के 6 माह के बेटे अरहान को एक बालिका के हाथों से दो बाइक सवार बदमाश छीन कर ले गए हैं। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की। सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो एक बच्चे की मां और बालिका नाले के पास इधर उधर चक्कर लगाती नजर आई। बालिका के हाथों में बच्चा है, कुछ ही देर बाद बच्चे को नाले में फेंक दिया गया। फुटेज देखने के बाद पुलिस ने बच्चे को नाले से बाहर निकाला, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने रात में ही 9 वर्षीय बालिका को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच उगल दिया। बालिका ने पुलिस को बताया कि बच्चा उसी ने नाले में फेंका था, जो कि बच्चे की मां ने उससे कह कर फेंकवाया। पुलिस के अनुसार महिला का किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा था इसी के चलते बच्चे को मारने के बाद उसने प्रेमी के साथ भागने की योजना बनाई थी। पुलिस ने मृतक बच्चे के चाचा की तहरीर पर मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसका चालान कर दिया।
सऊदी में काम करता है पुत्रहंता महिला का पति
मृतक अरहान के चाचा बिलाल ने बताया कि उनका भाई आसिफ पिछले करीब 5 साल से सऊदी में काम करता है। आसिफ 10 महीने पहले सऊदी से नगीना आया था। आसिफ का विवाह करीब 3 साल पहले कांठ के पास स्थित ग्राम उमरी निवासी खुदशिया ताजीम उर्फ अफशा के साथ हुआ था। उधर पुलिस को दी गई तहरीर में बिलाल ने कहा कि 31 अगस्त को मेरी भाभी खुदशिया ने मेरे छह माह के भतीजे अरहान को घर के पास बने नाले में डूबा कर 9 साल की बच्ची की मदद से रात्रि करीब 8:45 बजे हत्या कर दी है।
फुटेज नहीं मिलती तो उलझ जाता मामला
अरहान की मौत के खुलासे में सीसीटीवी कैमरे की फुटेज ही पुलिस की असली मददगार बनी। पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला बताते हैं कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में जब बालिका ही बच्चे को नाले में डालते हुए दिखाई दी तो उसके बाद पुलिस को घटना का खुलासा करने में बहुत आसानी हो गई। फुटेज नहीं होती तो पुलिस अपहरण के मामले में ही उलझ जाती और बाइक सवारों को ही ढूंढती रहती।
शुरू में उलझाया, बाद में बालिका ने खोल दिया राज: सीओ
सीओ सुमित शुक्ला ने बताया कि नौ वर्षीय बालिका को पूछताछ के लिए महिला पुलिस थाने ले जाने लगी तो मृतक बच्चे की मां बालिका को थाने में नहीं ले जाने की बात कहकर उसे रोकने की जिद करती रही। महिला ने बालिका को भी झूठी कहानी रचने के लिए इस तरह तैयार कर रखा था कि काफी देर तक बालिका पूछताछ में अपने बयान बदल कर पुलिस को उलझाती रही। बाद में जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो बालिका ने सारा सच उगल दिया।
बच्चे की देखभाल के लिए घर में रखी थी बालिका
महिला मायके से एक 9 साल की बालिका को एक सप्ताह पहले बच्चे की परवरिश के लिए साथ लेकर आई थी। बताया कि महिला का अपने मायके के इलाके के किसी लड़के से प्रेम प्रसंग चल रहा है। पूछताछ के दौरान आरोपी महिला काफी देर तक बालिका से बाइक सवार बदमाशों के नाम बताने पर जोर देती रही। बाद में बालिका से आमना-सामना कराने और सीसीटीवी फुटेज दिखाने के बाद महिला को अपने पकड़े जाने का एहसास हुआ।
बाप नहीं देख पाया बेटे का चेहरा
मां की क्रूरता के चलते मौत के आगोश में सोने वाला 6 माह का अरहान अपने पिता का चेहरा भी नहीं देख सका और दुनिया से विदा हो गया। आसिफ अपनी एकमात्र संतान को पिता का प्यार भी नहीं दे सका। दरअसल आसिफ का बेटा जब पैदा हुआ था, तब वह सऊदी में ही था। महिला ने चार दिन पहले भी अपने प्रेमी के साथ भागने का प्लान बनाया था, लेकिन उसका प्रेमी बच्चे के संग उसे साथ ले जाने को तैयार नहीं था। प्रेमी के संग रहने में आड़े आ रहे बच्चे को महिला ने मार डाला।