दामाद संग भागी सास ने बताई आपबीती... शराब पीकर मारता था पति, कैरेक्टर पर शक, रोकर बोली- इन्हीं के साथ रहूंगी

दामाद संग भागी सास ने बताई आपबीती... शराब पीकर मारता था पति, कैरेक्टर पर शक, रोकर बोली- इन्हीं के साथ रहूंगी

Aligarh Saas Damad Love Story

Aligarh Saas Damad Love Story

अलीगढ़: Aligarh Saas Damad Love Story: अलीगढ़ में वाले दामाद संग भागने वाले सास को पुलिस ने बिहार के नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पिछले 10 दिनों से पुलिस से लुका-छुपी खेल रहे थे. गिरफ्तारी के बाद पुलिस दोनों को लेकर अलीगढ़ के दादों थाने पहुंची. फिर दोनों को मडराक थाना पुलिस अपने साथ ले गई. पुलिस पूछताछ में दोनों ने चौंकाने वाले खुलासे किए. आज 16 अप्रैल को राहुल और शिवानी की शादी होनी थी. संयोग देखिए कि उसी दिन पुलिस ने दामाद और सास को गिरफ्तार किया है. पुलिस पूछताछ में सास सपना उर्फ अपना देवी ने दामाद के साथ भागने की वजह का भी खुलासा किया. सपना ने दामाद के साथ ही आगे रहने की इच्छा जताई और पति पर मारपीट के आरोप लगाए. सपना ने पुलिस अधिकारियों से मडराक थाने नहीं भेजन की भी गुजारिश की. हालांकि उसके अनुरोध को पुलिस ने ठुकरा दिया.

पुलिस पूछताछ में अनीता ने बताया कि उसका पति जितेंद्र कुमार आए दिन शराब पीकर मारपीट करता था. महिला ने बताया कि बेटी की शादी जब राहुल से तय हुई तो उसका फोन आने लगा. राहुल से बात बात होने लगी तो बेटी शक जताने लगी. तरह-तरह के आरोप लगाती थी. पति गाली-गलौज करता था. राहुल के साथ भाग जाने की धमकी देता था. ऐसे में मुझे मजबूरन दामाद के साथ भागना पड़ा.

पुलिस के सामने फूट-फूटकर रोई अनीता

पुलिस ने जैसे ही अनीता उर्फ सपना को गिरफ्तार किया, वह फूट-फूटकर रोने लगी. सास अनीता ने बताया कि उसका पति और बेटी उस पर लांछन लगाते थे. पति राहुल से नाजायत रिश्ते की बात कहता है. मैंने जब यह बात राहुल को बताई तो उसने मेरे दर्द को समझा. मुझे राहुल पसंद आने लगा. हम दोनों ने साथ रहने का फैसला किया. मैं राहुल से प्यार करती हूं और आगे भी उसे ही प्यार करती रहूंगी. मैं आगे की जिंदगी राहुल के साथ गुजरना चाहती हूं.

इसलिए तुड़वा दी बेटी की शादी

अनीता ने कहा कि घर से जेवर और नकदी ले जाने की बात झूठी है. मैं अपनी बेटी के तानों से तंग आ चुकी थी. इसलिए मैंने राहुल के साथ भागने का फैसला किया.

इधर, प्रेमी राहुल ने बताया कि 6 अप्रैल को सपना को अलीगढ़ से लेकर वह कासगंज पहुंचा. फिर बस में सवार होकर बरेली पहुंचे. इसके बाद बिहार के मुजफ्फरपुर गए. दो दिन पहले मोबाइल खोल कर देखा तो सोशल मीडिया पर हमारे प्रेम-प्रसंग की जबर्दस्त चर्चा हो रही थी. हम लोग मुजफ्फरपुर से दिल्ली पहुंच गए. वहां से नेपाल बॉर्डर पहुंचे. हम नेपाल जाने वाले थे लेकिन पुलिस ने पकड़ लिया.

‘हम भागते-भागते थक चुके थे…’

सास अनीता के दामाद राहुल ने बताया कि 10 दिन में उन्होंने कई ठिकाने बदले. वह भागते-भागते थक चुके थे. राहुल का दावा है कि उसने पुलिस के सामने सरेंडर किया है. वहीं पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. इससे पहले, दोनो को भागने में मदद करने वाले राहुल के जीजा ने पुलिस के सामने चौंका वाला खुलासा किया था. उसका कहना था कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब राहुल किसी को लेकर भागा हो. राहुल इससे इससे पहले पडोसी गांव की एक महिला को लेकर भागा था. तब महिला के घरवालों ने कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई थी.