UP: बेटों को जहर देकर फांसी पर झूली मां, महिला समेत 2 की मौत; सामने आई वजह
Mother Commits Suicide
Mother Commits Suicide: उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक घटना सामने आई है. जहां एक महिला ने ससुराल वालों से परेशान होकर अपने दो बेटों को जहर दे दिया. फिर खुद ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि छोटे बेटे की मौत हो गई और बड़ा बेटे का इलाज अस्पताल में चल रहा है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज कराया है.
यह घटना कोतवाली क्षेत्र के पटकापुर गांव में हुई. यहां रहने वाली महिला ने ससुराल वालों से तंग आकर अपने दोनों मासूम बेटों को जहर दे दिया फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया. महिला और उसके छोटे बेटे की मौत हो गई और बड़े बेटे का इलाज कानपुर के हैलट में चल रहा है. मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जेठ, जेठानी समेत चार लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है.
बेटों को जहर देने के बाद महिला ने की खुदकुशी
बिहार थाना क्षेत्र के चिकंदरपुर गांव के निवासी शिव शंकर ने बताया उन्हें बेटी के ससुराल से फोन आया है कि उनकी बेटी ने फांसी लगा ली है. जब वो वहां पहुंचे तो उन्हें बताया कि आपकी बेटी ने 9 वर्षीय सुधीर और 12 वर्षीय बड़े बेटे अंश को जहरीला पदार्थ खिलाने के बाद खुद फांसी लगा ली है. आनन-फानन में तीनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. महिला और उसके छोटे बेटे सुधीर की मौत हो गई है और बड़े बेटे की हालत गंभीर देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे कानपुर हैलट रैफर कर दिया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
मृतका के पिता शंकर ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 13 साल पहले अपनी बेटी की शादी संत कुमार से की थी. लेकिन बीमारी के चलते उसकी मौत हो गई थी. दामाद की मौत के बाद से ही ससुराल वालों उनकी बेटी के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने लगे थे. ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर उनकी बेटी को यह कदम उठाना पड़ा.
पुलिस ने ससुराल वालों के खिलाफ केस दर्ज किया
वहीं इस मामले में सीओ सदर सोनम सिंह ने बताया है कि ग्राम पटकापुर निवासनी 32 वर्षीय सोमवती अपने दो बच्चों को जहरीला पदार्थ खिलाकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जिसमें उसके छोटे बेटी की मौत हो गई. बड़े बेटा का इलाज कानपूर हैलट में चल रहा है उसकी हालात थोड़ी स्थिर बनी हुई. मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है आगे की जांच की जा रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.