चुनाव बाद महंगाई का एक और झटका; Amul के बाद अब Mother Dairy ने भी महंगा किया दूध; कितनी बढ़ाई कीमत?
Mother Dairy Milk Price Hike After End Lok Sabha Election 2024 Update
Mother Dairy Milk Price Hike: लोकसभा चुनाव के खत्म होते ही Amul और Mother Dairy का दूध महंगा हो गया है। पहले जहां अमूल ने अपने दूध में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी तो वहीं इसके बाद अब मदर डेयरी ने भी अपने दूध की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा कर दी है। मदर डेयरी ने भी अमूल की तरह दूध में 2 रुपये प्रति लीटर का इजाफा किया है। बढ़ी हुई कीमत सोमवार, 3 जून, 2024 से प्रभावी हो जाएगी।
बता दें कि, कीमत बढ़ने के बाद मदर डेयरी टोकन मिल्क 52 रुपये प्रति लीटर की बजाय 54 रुपये प्रति लीटर मिलेगा. इसी प्रकार फुल क्रीम दूध 66 रुपये प्रति लीटर की बजाय 68 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। वहीं डबल टोंड दूध की कीमत 48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 50 रुपये होगी। इसके अलावा टोंड दूध 54 रुपये प्रति लीटर की बजाय 56 रुपये प्रति लीटर मिलेगा। जबकि अमूल बफैलो दूध 70 रुपये से बढ़कर 72 रुपये हो गया है। वहीं कंपनी ने गाय के दूध में भी बढ़ोतरी की है। यह दूध अब 56 रुपये की बजाय 58 रुपये का मिलेगा।
लागत में बढ़ोतरी के बाद फैसला
मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ाने का फैसला लागत में बढ़ोतरी के बाद लिया है। कंपनी का कहना है कि पिछले 15 महीनों में बढ़ती इनपुट लागतों की वजह से वह दाम बढ़ाने पर विवश हुई। वहीं अमूल ने भी यही कारण बताया था। अमूल का कहना था कि, दूध की कीमत बढ़ाने के निर्णय का उद्देश्य बढ़ती उत्पादन लागत की भरपाई करना है जो एक वर्ष से अधिक समय से उद्योग को प्रभावित कर रही है।