Mother Dairy Increased Milk Price: नए साल पर महंगाई का झटका; मदर डेयरी ने दूध की कीमत बढ़ाई
BREAKING

नए साल पर महंगाई का झटका; दूध की कीमत में इतने रुपए की बढ़ोतरी, मदर डेयरी ने नए रेट जारी किए

Mother Dairy Increased Milk Price

Mother Dairy Increased Milk Price

Mother Dairy Increased Milk Price: नए साल की दस्तक पर लोगों को महंगाई का बड़ा झटका लग गया है| यह झटका उन्हें मदर डेयरी ने दिया है| दरअसल, मदर डेयरी ने दूध की कीमत में बढ़ोतरी कर दी है| कंपनी ने फुल क्रीम (Full Cream), टोंड (Toned) और डबल टोंड (Double Toned) दूध की कीमत 2 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दी है|

फुल क्रीम की एक लीटर की थैली अब 64 रुपये के बजाय 66 रुपये में मिलेगी। टोंड मिल्क की एक लीटर की थैली अब 53 रुपये में मिलेगी। पहले इसकी कीमत 51 रुपये थी। इसी तरह डबल टोंड मिल्क की एक लीटर की थैली अब 45 रुपये के बजाय 47 रुपये में मिलेगी। बढ़ी हुई कीमत 27 दिसंबर से प्रभावी होगी| कंपनी ने गाय के दूध और टोकन मिल्क की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है|

Mother Dairy Increased Milk Price
Mother Dairy Increased Milk Price

साल 2022 में मदर डेयरी ने पांचवी बार दूध की कीमत बढ़ाई

बतादें कि, इससे पहले पिछले महीन नवंबर में मदर डेयरी ने फुल क्रीम दूध और टोकन दूध की कीमत बढ़ाई थी| फुल क्रीम दूध में रुपए एक तो टोकन दूध में रुपए 2 की बढ़ोतरी हुई थी| साल 2022 में मदर डेयरी द्वारा पांच बार दूध की कीमत बढ़ाई जा चुकी है| मदर डेयरी ने मार्च, अगस्त, अक्तूबर महीने में भी दूध की कीमत बदली थी|

आम लोगों का बजट खराब

मदर डेयरी सहित तमाम दूध कंपनियां लगातार दूध की कीमत बढाती जा रहीं हैं| उनका कहना है कि उन्हें दूध की लागत महंगी पड़ रही है और इसलिए वह कीमत बढ़ाने को मजबूर हैं| लेकिन इधर दूध की बढ़ती कीमत से आम लोगों का बजट खराब हो जा रहा है| अगर ऐसा ही चलता रहा तो एक दिन दूध आम लोगों के बजट से बहुत दूर हो जाएगा|